ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत: सास के तीये की बैठक से लौटते समय हुआ हादसा, 22 दिन पहले की थी डॉक्टर बेटे की शादी – Bundi Headlines Today News

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के 148 डी उनियारा गुलाबपुरा हाइवे के समरावता गांव के पास शनिवार रात को एक ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक उनियारा क्षेत्र के पाटोली गांव में अपनी सास की तीये की बैठक में भाग लेकर गांव लौट रहा था। इसी बीच हादसे क
.
नगर फोर्ट थानाधिकारी दिलीप व हैड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे बूंदी जिले के नैनवां थाना क्षेत्र के अरण्या गांव निवासी रामराज मीना (57) पुत्र चिरंजी लाल की ट्रक की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पाटोली गांव में अपनी सास के तीये की बैठक में भाग लेकर बाइक से गांव लौट रहा था। हादसे की सूचना पहले नैनवा सीआई महेंद्र कुमार यादव को मिली मामला नगरफोर्ट थाने का होने के चलते वहां सूचना भेजने के बाद पुलिस ने शव को नैनवां अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसे की सूचना पर रजलावता सरपंच रामस्वरूप बिल्डर व पंसस रेशमसिंह मीना भी मौके पर पहुंचे। रविवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।
22 दिन पहले हुई थी डॉक्टर बेटे की शादी
रामराज की मौत से परिवार सदमे में है। परिवार में 22 दिन पहले ही नई दुल्हन आई है। 10 मई को रामराज के डॉक्टर बेटे राम सिंह की शादी हुई थी और परिवार शादी को लेकर बहुत खुश था। इसी बीच हादसे में रामराज की मौत ने परिवार को सदमे में ला दिया। मृतक का दूसरा बेटा अमर सिंह लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है।