टैंकर से सोर्बिटोल ऑयल चोरी के मामले में दो गिरफ्तार: ड्राइवर ही चुरा रहा था ऑयल, 440 लीटर निकाल कर बेचा – Chittorgarh Headlines Today News

टैंकर से पतंजलि कंपनी के सोर्बिटोल ऑयल चोरी करने वाले और ऑयल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टैंकर से पतंजलि कंपनी के सोर्बिटोल ऑयल चोरी करने वाले और ऑयल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टैंकर ड्राइवर ने ही टैंकर से 440 लीटर सोर्बिटोल ऑयल चुरा कर होटल वालों को बेचा था। मामला मंगलवाड़ थाना क्षेत्र का है।
.
टैंकर का ड्राइवर करता था ऑयल चोरी
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि हरिद्वार, उत्तराखंड स्थित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड यूनिट के सीनियर एक्जिविटिव अनिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि गुजरात के भरूच जिले से गुलशन Polyoles limited कंपनी से एक टैंकर चालक सोर्बिटोल ऑयल भर कर 28 मई को रवाना हुआ था। टैंकर से ड्राइवर द्वारा माल चोरी करने की सम्भावना से कम्पनी ने उसकी निगरानी के लिए उन्हें भेजा। इसी दौरान टैंकर ड्राइवर ने टैंकर को मंगलवाड नारायणपुरा टोल प्लाजा से पहले उदयपुर रोड पर छापरी गांव की सीमा में राजहंस होटल पर रोका। जहां पर उसने टैंकर से पाईप द्वारा दो ड्रमों मे सोर्बिटोल ऑयल निकालकर होटल वालों को बेच दिया था। जिसका उनके द्वारा मोबाईल से वीडियो भी बनाया। वे ड्राइवर इरफान और टैंकर को थाना पर लेकर आए थे। जिस पर थाना मंगलवाड़ पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ऑयल खरीदने वाला भी हुआ गिरफ्तार
थानाधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में एक टीम रेडी की गई। हाईवे पर टैंकर से 440 लीटर सोर्बिटोल ऑयल चोरी करने वाले आरोपी भरतपुर जिले के आलमपुर, थाना पहाड़ी निवासी इरफान खान पुत्र पल्दु खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपी इरफान खान ने पुलिस पुछताछ में टैंकर से 440 लीटर सोर्बिटोल ऑयल चोरी कर भीलवाड़ा जिले के रुपपुरा, थाना प्रतापनगर हाल उदयपुर जिले से शान्तिनंगर भीण्डर निवासी 48 वर्षीय सोहनलाल उर्फ शंकरलाल कुमावत पुत्र परसराम कुमावत को बेचना बताया। जांच से उक्त 440 लीटर सोर्बिटोल ऑयल को खरीदने वाले आरोपी सोहनलाल उर्फ शंकर लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।