टी-20 वर्ल्ड कप…सुपर-8 में आज भारत Vs बांग्लादेश: टूर्नामेंट में एक भी बार भारत को नहीं हरा पाए बांग्लादेशी; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

2007 वनडे वर्ल्ड कप का भारत-बांग्लादेश मैच तो आपको याद होगा, यह वही मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम बांग्लादेश से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। 17 मार्च 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन में शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर द्रविड़ की टीम से जीत छीन ली थी।
आज फिर शाकिब अल हसन कोच राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया के सामने चुनौती पेश करेंगे, हालांकि परिस्थितियां अलग होंगी। आज हारने की स्थिति में बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी, क्योंकि बांग्लादेशी टीम अपना पहला सुपर 8 मैच ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है।
एंटीगुआ में होने जा रहे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम में शाकिब, तौहीद, तंजीम और मुस्तफिजुर जैसे प्लेयर हैं, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के आंकड़े भारतीय टीम के फेवर में हैं। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम भारत को कभी हरा नहीं सकी है।
मैच डिटेल्स…सुपर 8 : भारत Vs बांग्लादेश
तारीख और स्टेडियम: 21 जून, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
समय: टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट – 8 PM
टी-20 में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर तरफा भारी

टॉस और पिच का रोल- एंटीगुआ में हमेशा से पेसर्स ही हावी रहे। लेकिन इस टी-20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों ने 8.45 की इकोनॉमी रेट से रन भी खर्च किए। मैदान पर चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली। ऐसे में टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। हालांकि, सुपर-8 में हुए साउथ अफ्रीका और अमेरिका के मुकाबले में पहले खेलकर अफ्रीका को 18 रन से जीत मिली थी।
मैच की अहमियत – यह सुपर-8 का 7वां मुकाबला है। सुपर-8 की रेस में भारत अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। वह इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी। बांग्लादेश को पिछले मैच में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है। वह सुपर-8 में आपनी पहली जीत की तलाश में है।
भारत के मिडिल ऑडर को मजबूती दे रहे पंत, तंजीम हसन बांग्लादेश के टॉप विकेट देकर

प्लेयर्स टु वॉच
भारत के सूर्यकुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी
- सूर्यकुमार यादव– भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 112 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए सुपर-8 के मैच में उन्होंने 53 रन की पारी खेली थी।
- अर्शदीप सिंह– तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह इस वर्ल्ड कप में चौथे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। अमेरिका खिलाफ अर्शदीप ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 53 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के लिए टॉस स्कोरर हैं तौहीद हृदॉय
- तौहीद हृदॉय- बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदॉय हर मैच में प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 5 मैचों में 135 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 40 रन बनाए थे।
- रिशाद हुसैन-बांग्लादेश की ओर से दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं उन्होंने 5 मैच में 6.94 की इकोनॉमी से बॉलिंग की है और 9 विकेट लिए हैं। रिशाद ने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 और नीदरलैंड के खिलाफ 3 विकेट लिए थे।
वेदर रिपोर्ट- 47% बारिश की संभावना
एंटीगुआ में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। 22 जून रात को भी 47 फीसदी बारिश की आशंका है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जस्प्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
Source link Headlines Today Headlines Today News