टी-20 वर्ल्ड कप… सुपर-8 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच: दोनों टीमें 2 बार की चैंपियन, पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे करैबियाई

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2016 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल, ईडन गार्डन्स का मैदान, वेस्टइंडीज का मुकाबला इंग्लैंड से था। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को खिताब जीतने के लिए 24 रन का बचाव करना था।

इंग्लिश कप्तान ऑयन मोर्गन ने 24 साल के युवा ऑलरआउंडर बेन स्टोक्स को गेंद थमाई। स्ट्राइक पर वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट। ओवर की पहली गेंद ब्रेथवेट ने बॉउंड्री के पार कर दी। लेकिन फिर भी जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। फिर लगातार तीन छक्कों के साथ ब्रेथवेट ने मुकाबला खत्म कर दिया और वेस्टइंडीज ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इन 4 गेंदों में ब्रेथवेट को मशहूर कर दिया। यह आखिरी बार था, जब वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया।

टी-20 वर्ल्ड में पहली बार दोनों टीमें 2009 में भिड़ीं, जहां करैबियाई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराया। इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सिलसिला 2021 में खत्म हुआ, जब दुबई के मैदान पर इंग्लिश गेंदबाजो ने करैबियाई टीम को महज 55 रन पर ऑलआउट कर दिया। आज वेस्टइंडीज इसी हार का बदला लेने उतरेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2016 का विनिंग मोमेंट…

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में कार्लोस ब्रेथवेट ने 10 बॉल पर 34 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में कार्लोस ब्रेथवेट ने 10 बॉल पर 34 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड, सिर्फ यही 2 टीमें है, जिन्होंने 2 बार टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता। टी-20 वर्ल्ड कप में आज सुपर-8 का दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच सुबह 6 बजे से सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अब मैच डिटेल्स…
सुपर 8ः
वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड
तारीख और स्टेडियमः 20 जून, डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया
समयः टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट- 6:00 AM

मेजबान वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी…

टॉस और पिच का रोल- इस वर्ल्ड कप के आधार पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा हो सकता है। यहां ओवरऑल 20 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए, 10 में पहले बैटिंग और 10 में पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के मुकाबले में पहली बार इस स्टेडियम में 200 पास स्कोर बना था। स्टेडियम पर गेंदबाज महज 8.00 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हैं। पेस के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी खूब विकेट मिलते हैं।

मैच की अहमियत- यह सुपर-8 का दूसरा मुकाबला है। सुपर-8 में दो ग्रुप है। एक ग्रुप में 4 टीमें है, जो कि एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। आज का मुकाबला जीतने से सेमीफाइनल में जाने की दावेदार मजबूत होगी।

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे टॉप स्कोरर, आर्चर इंग्लैंड के टॉप विकेट टेकर

प्लेयर्स टू वॉच

वेस्टइंडीज के अकील हौसेन वर्ल्ड कप में तीसरे टॉप विकेट टेकर

  • अकील हौसेन- वर्ल्ड कप के चौरों मैच में अकील वे 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने युगांडा के खिलाफ महज 11 रन देकर 5 विकेट झटके थे वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ भी 21 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
  • शेरफेन रडरफोर्ड- इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 4 मैचों में कुल 93 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी नाबाद 68 रन की पारी की बदौलत ही टीम मैच जीत सकी थी।

आदिल रशीद का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सामने बहतर

  • जोस बटलर- इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 4 मैच में 66 रन बनाए हैं। उन्होंने ओमान के खिलाफ 8 बॉल पर 24 रन बनाए थे। इस पारी के चलते इंग्लैंड ने मैच बड़े मार्जिन से जीता और अच्छे रनरेट के कारण सुपर-8 में क्वालिफाई किया। बटलर बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं।
  • आदिल रशीद- इस वर्ल्ड कप में 5 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के सामने वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे और इसके चलते ही इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को हराने में कामयाब रही थी।

वेदर रिपोर्ट- बारिश की 25 आशंका
20 जून को सुबह सेंट लूसिया में 25 फीसदी बारिश की आशंका है। मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं। तापमान 32 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज : रोवमेन पॉवेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और रीस टॉप्ली।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button