टी-20 वर्ल्ड कप… सुपर-8 का चौथा मैच आस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: चार बार कंगारूओं को हरा चुके हैं बांग्ला टाइगर्स, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया हावी

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2021, अगस्त में ऑस्ट्रेलिया पहली बार बांग्लादेश 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम वाइट वॉश होते-होते बची। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से सीरीज में बुरी तरह हरा दिया।

बांग्लादेश ने साबित कर दिया कि वे ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को भी सीरीज में हरा सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार को सुपर-8 का चौथा मुकाबला इसी बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है। टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीते। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की।

मैच डिटेल्स…
सुपर 8 : ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश
तारीख और स्टेडियम: 21 जून, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
समय: टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट – 6 AM

टी-20 में लगभग कांटे की टक्कर, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया आगे

टॉस और पिच का रोल- एंटीगुआ में हमेशा से पेसर्स ही हावी रहे, जिन्होंने 17 मैचों में करीब 62% विकेट लिए। हालांकि, इस बार गेंदबाजों ने 8.45 की इकोनॉमी रेट से रन भी खर्च किए। मैदान पर टूर्नामेंट से पहले स्कोर डिफेंड करना फायदेमंद रहा, लेकिन टूर्नामेंट में चेज करने वाली टीमों को 75% सफलता मिली। ऐसे में टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। हालांकि, सुपर-8 में हुए साउथ अफ्रीका और अमेरिका के मुकाबले में पहले खेलकर अफ्रीका को 18 रन से जीत मिली थी।

मैच की अहमियत – यह सुपर-8 का दूसरा मुकाबला है। सुपर-8 में दो ग्रुप है। एक ग्रुप में 4 टीमें है, जो कि एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। आज का मुकाबला जीतने से सेमीफाइनल में जाने की दावेदार मजबूत होगी।

इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में तंजीम चौथे टॉप विकेट टेकर, स्टॉयनिस चौथे टॉप स्कोरर

प्लेयर्स टू वॉच

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पड़ सकते हैं भारी

  • मुस्तफिजुर रहमान- बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 मैचो में 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने ओवरऑल 100 मैच में 127 विकेट लिए हैं।
  • शाकिब अल हसन- बांग्लादेश के टॉप ऑलराउंडर है। उन्होंने टी-20 में कुल 126 मैच में 2532 रन बनाए और 148 विकेट लिए हैं। इस वर्ल्ड कप के 4 मैचों में उन्होंने 92 बनाए हैं, जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा टीम के टॉप विकेट टेकर

  • ट्रेविस हेड- ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविड हेड ने 4 मैचों में 148 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टॉप स्कोरर है। IPL से ही हेड फॉर्म में चल रहे हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने 68 रन की पारी खेली थी।
  • एडम जम्पा- ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ महज 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
नामीबिया के खिलाफ एडम जम्पा ने महज 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

नामीबिया के खिलाफ एडम जम्पा ने महज 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

वेदर रिपोर्ट- 60 % बारिश की संभावना
एंटीगुआ में मैच के दौरान 60% बारिश की आशंका है। आसमान में 64% बादल छाए रहेंगे। तापमान 27 से 30 डग्री सेल्सियस रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान),
डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button