टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड मुकाबले की फैंटेसी-11: रसेल ने 170 से ऊपर की स्ट्राइक से रन बनाने के साथ 5 विकेट लिए हैं

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सुपर-8 का मुकाबला 20 जून को सेंट लुसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में सुबह 6 बजे खेला जाएगा।

इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर, निकोलस पूरन और फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं।

  • जोस बटलर टूर्नामेंट में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 165 की स्ट्राइक से 66 रन बनाए हैं। अब तक खेले 120 टी-20 मैचों में उन्होंने 145.88 की स्ट्राइक रेट से 3116 रन बनाए हैं। वहीं, एक शतक और 23 अर्धशतक जड़ चुके हैं। IPL 2024 के 11 मैचों में उन्होंने 140.78 की स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं।
  • निकोलस पूरन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 150.45 की इकोनॉमी से 164 रन बनाए हैं। अब तक खेले 92 टी-20 मैचों में 135.85 की इकोनॉमी से 2012 रन बनाए हैं।
  • फिल साल्ट ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तीसरे टॉप स्कोरर हैं। अब तक खेले 4 मैचों में 165.00 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 27 टी-20 मैचों में 167.47 की स्ट्राइक रेट से 757 रन बनाए हैं। वह 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। IPL 2024 के 12 मैचों में उन्होंने 182.00 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्ध शतक भी शामिल हैं।

बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर शेरफेन रदरफोर्ड को चुन सकते हैं।

  • शेरफेन रदरफोर्ड ने 4 टी-20 मैचों में146.61 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक भी जमाया है। 16 टी 20 मैचों में 151.74 की स्ट्राइक रेअ से 305 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर आंद्रे रसेल, मोईन अली और रोस्टन चेज को चुन सकते हैं।

  • आंद्रे रसेल टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 172.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही 6.77 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 79 टी-20 मैचों में 164.03 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 54 विकेट भी लिए हैं।
  • मोईनअली ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 195.25 की स्ट्राइक से 41 रन बनाए हैं। अब तक खेले 88 टी 20 मैचों में 143.93 की स्ट्राइक से 1199 रन बनाए हैं।
  • रोस्टन चेज ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट से 3 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 16 टी-20 मैचों में 127.27 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर आदिल राशिद, अकील हौसेन, अल्जारी जोसेफ और जोफ्रा आर्चर को चुन सकते हैं।

  • आदिल रशीद ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 8.91 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। वह टूर्नामेंट में इंग्लैंड के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 110 टी-20 मैचों में 115 विकेट लिए हैं।
  • अकील होसेन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 6.88 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 54 मैचों में 7.40 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 48 विकेट लिए हैं।
  • अल्जारी जोसेफ ने टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। चार मैचों में 9.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं।
  • जोफ्रा आर्चर ने इस टूर्नामेंट में खेले 4 मैचों में 5.91 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर 5 विकेट लिए। वहीं, अब तक खेले 21 मैचों में 7.38 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और इसके साथ ही 26 विकेट भी लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?
आंद्रे रसेल को कप्तान और जोफ्रा आर्चर को उपकप्तान चुनें।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button