टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की दूसरी सबसे बड़ी जीत: नीदरलैंड के एंगलब्रेक्ट ने लिया शानदार डाइविंग कैच; रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले में इस सीजन का दूसरा 200 पार स्कोर बना। श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और 202 का टागरेट दिया।

श्रीलंका के गेंदबाजी के सामने नीदरलैंड 118 रन पर ही ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने 83 रन से वर्ल्ड कप की अपनी पहली और आखिरी जीत हासिल की। यह श्रीलंका की टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत रही।

इस मैच में शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली। नीदरलैंज के सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने पहले ही ओवर में पथुम निसांका का डाइविंग कैच लिया। मैच के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने लिया डाइविंग कैच
मुकाबले में पहले श्रीलंका बल्लेबाजी करने उतरी। नीदरलैंड की ओर से पहला ओवर विव किंग्मा करने आए। ओवर की दूसरी बॉल पर किंग्मा ने पथुम निसांका को बाहर की ओर फुलर लेंथ बॉल फेंकी। इस गेंद पर निसांका ने ऑफ साइड में शॉट खेलना चाहा। बॉल उनके बल्ले के किनारे से लगकर थर्ड मैन की ओर गई। वहां, फील्डिंग कर रहे एंगलब्रेक्ट दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया।

नीदरलैंड के सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने निसांका को 0 पर आउट किया।

नीदरलैंड के सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने निसांका को 0 पर आउट किया।

2. असलंका ने स्टेडियम की छत पर बॉल पहुंचाई
श्रीलंका के बैटर चरिथ असलंका ने शानदार बल्लेबाजी की। नीदरलैंज के लिए 16वां ओवर बास डे लीडे लेकर आए। ओवर की चौथी गेंद पर डी लीडे ने शॉर्ट बॉल फेंकी। इसे असलंका पहले ही पढ़ चुके थे। उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग के साथ पुल किया और सिक्स लगा दिया। बॉल सीधे स्टेडियम की छत पर चली गई। बॉल वापस नहीं आई, इसलिए अंपायर को नई गेंद से गेम आगे बढ़ाना पड़ा।

श्रीलंका के बैटर चरिथ असलंका ने शानादर सिक्स लगाया।

श्रीलंका के बैटर चरिथ असलंका ने शानादर सिक्स लगाया।

3. असलंका को मिला जीवनदान, रन आउट होते-होते बचे
चरिथ असलंका रनआउट होते-होते बच गए। 15वें ओवर में टिम प्रिंगल की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज ने उसे पॉइंट के दाई ओर शॉट खेला और सिंगल के लिए दौड़े। इस दौरान उन्होंने देखा की वैन मीकेरन के हाथों में बॉल आई। उन्होंने तुरंत असलंका को ना बोला। असलंका वापस बॉलिंग एंड की ओर दौड़े। फील्डर ने बॉल बॉलिंग एंड पर दी, लेकिन तब तक असलंका डाइव लगाकर क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे।

असलंका को 15वें ओवर में मिला जीवनदान।

असलंका को 15वें ओवर में मिला जीवनदान।

4. एंगलब्रेक्ट ने बाउंड्री पर छलांग लगाई, 5 रन बचाए
17वें ओवर में टिम प्रिंगल ने एंजेलो मैथ्यूज को फुल-टॉस गेंद फेंकी। मैथ्यूज ने इसे मिड-विकेट की ओर सिक्स के लिए खेला। गेंद जब बाउंड्री के ऊपर से निकल रही थी, तभी एंगलब्रैक्ट ने आकर छलांग लगाई। उन्होंने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए गेंद को एक हाथ वापस बाउंड्री के अंदर फेंक दिया। एंगलब्रैक्ट ने अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए।​​​​​​​

17वें ओवर में नीदरलैंड के एंगलब्रैक्ट ने पांच रन बचाए।

17वें ओवर में नीदरलैंड के एंगलब्रैक्ट ने पांच रन बचाए।

5. पथीराना ने आर्यन को बोल्ड किया
श्रीलंका के पेसर मथीशा पथीराना ने आर्यन दत्त को क्लीन बोल्ड कर दिया। 15वें ओवर की पहली बॉल पर पथीराना ने ऑफ स्टंप की लेंथ बॉल की। दत्त लेग साइड के लिए तैयार थे। उन्हें लगा की बॉल लेग साइड की ओर आएगी। वे रनअप के दौरान ही लेग साइड में पोजीशन ले चुके थे, पथिराना ने चालाकी दिखाई और बॉल सीधे ऑफ स्टंप पर टारगेट कर दी। आर्यन क्लीन बोल्ड हो गए।

पथीराना ने आर्यन को 10 रन पर बोल्ड किया।

पथीराना ने आर्यन को 10 रन पर बोल्ड किया।

मैच के रिकॉर्ड्स…

1. टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की सबसे बड़ी जीत
टी-20 वर्ल्ड कप के श्रीलंका के आखिरी लीग मुकाबले में उन्होंने नीदरलैंड को 118 पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने 83 रन से मुकाबले जीता। यह श्रीलंका की टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम ने 2007 में केन्या को 172 रन से हराया था।

2. टी-20 इंटरनेशनल श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा बार डक बनाने वाले खिलाड़ी बने शनाका
​​​​​​
श्रीलंका के दासुन शनाका को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर लोगन वैन बीक ने आउट किया। शनाका डक पर आउट हुए। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए। वह अब तक खेले 100 मुकाबलों में 11 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button