टी-20 वर्ल्ड कप पापुआ न्यू गिनी Vs न्यूजीलैंड मुकाबले की: ट्रेंट बोल्ट ने टूर्नामेंट में लिए हैं 7 विकेट, चुन सकते हैं कप्तान

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप का 39वां मैच न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। ये मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर डेवोन कॉन्वे और फिन एलन को चुन सकते हैं।

  • डेवोन कॉन्वे ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 106.06 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब तक खेले 49 टी-20 मैचों में 128.31 की स्ट्राइक रेट से 1373 रन बनाए हैं। जिसमें 10 हाफ सेंचुरी शामिल है।
  • फिन एलन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले तीन मैचों में 85.36 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है। 46 मैचों में 167.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर रचिन रवींद्र को चुन सकते हैं।

  • रचिन रवींद्र ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैच में 78.57 की स्ट्राइक रेट से 11 रन बनाए हैं। अब तक खेले 22 टी-20 मैच में 129.31 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, असद वाला को चुन सकते हैं।

  • जेम्स नीशम ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैच में 90 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है। अब तक खेले 79 टी-20 मैच में 154.50 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 944 रन बनाए हैं।
  • मिचेल सेंटनर ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले 3 मैचों में 125.00 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए हैं। अब तक खेले 103 टी-20 मैचों में 114 विकेट लिए हैं।
  • असद वाला ने टी-20 वर्ल्ड कप में के खेले तीन मैचों में 6.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 62 टी-20 मैच में 117.73 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 1265 रन बनाए हैं। साथ ही 37 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एली नाओ, नॉर्मन वनुआ और लॉकी फर्ग्यूसन को चुन सकते हैं।

  • टिम साउदी ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैच में 3.12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 125 टी-20 मैचों में 8.04 की इकोनॉमी से 162 विकेट लिए हैं।
  • ट्रेंट बोल्ट ने टी 20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 6.42 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 7 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 60 टी-20 मैचों में 7.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 81 विकेट लिए हैं।
  • एली नाओ ने टी 20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 11.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 17 टी-20 मैचों में 6.17 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 19 विकेट लिए
  • नॉर्मन वनुआ ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 5.28 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 57 टी 20 मैच में 7.23 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 20 विकेट लिए हैं।
  • लॉकी फर्ग्यूसन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले तीन मैचों में 5.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 41 टी-20 मैच में 7.34 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 58 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?
ट्रेंट बोल्ट को कप्तान और टिम साउदी को उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button