टी-20 वर्ल्डकप- सुपर 8 का तीसरा मैच भारत Vs अफगानिस्तान: पिछले मुकाबले में हुए थे 2 सुपर ओवर, IND को अबतक नहीं हरा सका AFG
स्पोर्ट्स डेस्क40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया आज अपना पहला सुपर-8 मैच अफगानिस्तान से खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय है, जबकि अफगानिस्तान पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज से हार चुकी है, लेकिन इस मुकाबले के रोमांचक होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं।
वजह है इसी साल 17 जनवरी को खेला गया अफगानिस्तान के भारतीय दौरे का तीसरा मैच। ये टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत थी। बेंगलुरु में मुकाबले का नतीजा 2 सुपर ओवर के बाद निकला था। तब टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार 2 सुपर ओवर हुए।
टीम इंडिया ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। एक छोर पर रोहित नाबाद खड़े थे, तो उम्मीद भी बरकरार थी। पावरप्ले के बाद भारतीय टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया। कप्तान रोहित 121 रन बनाकर नाबाद लौटे और रिंकू सिंह ने 69 रन की पारी खेली। भारत ने अफगानिस्तान को 212 का टागरेट दिया। जवाब में गुरबाज, जादरान और नाइब ने अर्धशतक जमाए। आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे। नाइब 2 रन लेने में कामयाब रहे और मैच सुपर ओवर में चला गया।
पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 बनाए और भारतीय टीम भी 16 रन ही बना सकी। मैच फिर टाई हो गया। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 11 रन बनाए। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए एक ओवर में 12 रन चाहिए थे, लेकिन रवि बिश्नोई ने पहली गेंद पर मोहम्मद नबी और तीसरी पर रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट कर 10 रन से मैच जीत लिया।
आखिरी बॉल पर अफगान को 3 रन बनाने थे। नाइब मुकेश की फुल लेंथ बॉल मिस कर गए और रन लेने निकल पड़े। विकेटकीपर सैमसन ने थ्रो मारा और बॉल नाइब के पैड से लगकर लॉन्ग-ऑन पर गई। नाइब फिर भी दौड़ते रहे और मैच सुपर ओवर में चला गया। इस पर रोहित उन पर भड़क गए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 121 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज 3-0 से जीत ली।
अब मैच डिटेल्स…
सुपर 8ः भारत Vs अफगानिस्तान
तारीख और स्टेडियमः 20 जून, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन
समयः टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM
भारत को वर्ल्ड कप में कभी नहीं हरा सका अफगानिस्तान
टॉस और पिच का रोल
इस वर्ल्डकप के मद्देनजर टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना बेहतर विकल्प होगा। किंग्सटन ओवल के ग्राउंड पर ग्रुप स्टेज के भी 5 मैच खेले गए, 2 में पहले बैटिंग और एक में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को जीत मिली। एक मैच टाई और एक बेनतीजा भी रहा। 201 रन हाईएस्ट स्कोर रहा, लेकिन औसत स्कोर 148 ही है। साथ ही गेंदबाजों ने महज 6.90 की इकोनॉमी से रन खर्च किए, यानी यहां लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
मैच की अहमियत-
सुपर-8 में दो ग्रुप है। एक ग्रुप में 4 टीमें है, जो कि एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से है। टीम की भिड़ंत बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भी होनी है। आज का मुकाबला जीतने से भारत की सेमीफाइनल में जाने की दावेदारी मजबूत हो जाएगी।
ऋषभ पंत हैं भारत के इस वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर, फारूकी ने एक मैच में लिए थे 4 विकेट
प्लेयर्स टु वॉच
- विराट कोहली- टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ओवर ऑलटॉप स्कोरर हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने 5 मैच खेले हैं और 201 रन बनाए हैं। इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है।
- अर्शदीप सिंह- भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में अर्शदीप दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 3 मैच में 7 विकेट लिए हैं। अमेरिका के खिलाफ अर्शदीप ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
भारत के अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
रहमनुल्लाह गुरबाज टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर
- रहमनुल्लाह गुरबाज- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 167 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरबाज ने 80 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, युगांडा के खिलाफ 76 रन बनाए हैं।
- राशिद खान- अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान टी-20 में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने कुल 88 मैचों में 142 विकेट लिए हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 4 मैच में 6 विकेट लिए हैं। इसके साथ उन्होंने 26 रन भी बनाए हैं।
वेदर रिपोर्ट- 44% बादल छाए रहेंगे
मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है। आसमान में 44 फीसदी बादल छाए रहेंगे। वहीं, तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जस्प्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
Source link Headlines Today Headlines Today News