टी-20 वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले 7वें गेंदबाज बने कमिंस: फिफ्टी जमाने वाले वॉर्नर को 6 रन पर मिला जीवनदान; रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स
- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Cricket
- Australia Vs Bangladesh; Head To Head, Pitch Report, Playing 11 | T20 World Cup (AUS VS BAN)
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर -8 का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। पैट कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले 7वें खिलाड़ी बने। इसके चलते बांग्लादेश की टीम 141 रन का टारगेट ही दे सकी।
ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 6 रन पर जीवन दान मिला। उसके बाद उन्होंने 35 गेंदों में फिफ्टी जमाई। ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में 2 विकेट खो कर 100 रन पूरे कर लिए थे। इसके बाद एंटीगुआ में तेज बारिश होने लगी और DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से जीत दी गई।
मैच में बने मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
1. पैट कमिंस को मिली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी
ICC की ओर से 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर पैट कमिंस को चुना गया। इसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा गया। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमिंस को यह ट्रॉफी दी। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीता था।
मैच से पहले रिकी पोंटिंग ने पैट कमिंस को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी।
2.स्टार्क ने तंजीद हसन को किया क्लीन बोल्ड
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने किया। स्टार्क ने तीसरी गेंद फुल लेंथ फेंकी। बांग्लादेश के तंजीद हसन ने डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन वह गेंद को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। तंजीद तीन बॉल खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए।
मिचेल स्टार्क ने तंजीद हसन को 0 पर बोल्ड किया।
3. हैट्रिक लेने के बाद कमिंस का अनोखा जश्न
बांग्लादेश के खिलाफ पैट कमिंस ने हैट्रिक ली। वह टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। तौहिद हृदॉय का हैट्रिक विकेट लेने के बाद उन्होंने हाथों से फोन स्टाइल पोज कर जश्न मनाया। कमिंस मे अपने चार ओवर के स्पेल में 29 रन दिए और तीन विकेट लिए।
पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए।
4. हृदॉय ने छोड़ा डेविड वॉर्नर का कैच
ऑस्ट्रेलिया की पारी का दूसरा ओवर तंजीम हसन साकिब ने किया। पहली ही बॉल पर डेविड वॉर्नर को जीवनदान मिला। तंजीम ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी। वॉर्नर ने पॉइंट की दिशा में स्क्वॉयर ड्राइव शॉट खेला। फील्डर तौहिद हृदॉय के पास थोड़ा नीचे कैच आया, लेकिन वह उसे लपक नहीं सके। वॉर्नर उस समय 6 रन पर खेल रहे थे। मैच में उन्होंने नाबाद 53 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के हृदौय ने 6 रन पर डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ा।
5. ट्रेविस हेड के शॉट से बॉल डैमेज हुई
141 रन का चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड के शॉट के चलते बॉल डैमेज भी हो गई। तस्किन अहमद ने हेड को बैक ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। हेड ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला और शानदार छक्का लगाया। इसके बाद अंपायर्स को बॉल बॉक्स मंगवाना पड़ा और दूसरी बॉल से आगे का खेल शुरू हो सका।
6. बारिश ने चार बार डाला मैच में खलल
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में चार बार बारिश ने खलल डाला। पहले बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। उसके बाद पहली इनिंग्स के बाद फिर बारिश शुरू हो गई और दूसरी इनिंग देर से खेली गई। इसके बाद दो बार ऑस्ट्रेलिया की पारी के बीच में बारिश हुई और आखिर में DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से जीत दी गई।
बारिश की वजह से DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से मैच जीता।
मैच में बने रिकॉर्ड्स…
1.पैट कमिंस हैट्रिक लेने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में 7वें खि़लाड़ी
पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमुदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया और फिर चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर तौहिद हृदॉय को पवेलियन भेजा। इसके साथ कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गए हैं। वह यह कारनामा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं, उनसे पहले 2007 वर्ल्ड कप में ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी।
2. टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बांग्लादेश के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया। इसके साथ वह टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी बन गए। उनके दोनों वर्ल्ड कप में कुल 95 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है। मलिंगा के कुल 94 विकेट हैं।
Source link Headlines Today Headlines Today News