टीटीई कॉलोनी के भूखंड से हटवाया अतिक्रमण: पालिका प्रशासन ने की कार्रवाई, कॉलोनी के लोगों ने की थी शिकायत – Abu road Headlines Today News
आबूरोड पालिका प्रशासन ने सोमवार को शहर के बीच स्थित टीटीई कॉलोनी के एक भूखंड से अतिक्रमण हटवाया। अधिशासी अधिकारी तेजराज भंडारी ने बताया कि शहर की टीटीई कॉलोनी स्थित भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर कॉलोनी के लोगों ने भ
.
दस्ते ने मौके पर पहुंचकर भूखंड पर बनवाई गई दीवार को जेसीबी से ध्वस्त करवा कर भूखंड को अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया। कॉलोनी वासियों के मुताबिक शहर की टीटीई कॉलोनी का यह भूखंड बेशकीमती था । कॉलोनीवासियों की शिकायत के मद्देनजर पालिका प्रशासन ने पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते को दिए आदेश की पालना में अतिक्रमण दस्ते के कारिंदों ने स्वास्थ्य निरीक्षक (एसआई) अशोक मीणा की टीम ने सोमवार को जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचकर भूखंड पर करवाए गए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कार्यवाहक जमादार दिलीपकुमार, रोहित, सफाईकर्मी सुनील इत्यादि मौजूद रहे।