टीचर को मिला गिफ्ट, अंदर थी एक ऐसी चीज, जिसे देखकर आ गए सदमे में! लोग बोले-हे भगवान
Headlines Today News,
टीचर और बच्चों का रिश्ता अनोखा होता है. प्यार-दुलार के साथ दोनों में समर्पण का भाव होता है. इसीलिए जब भी स्कूल का कोई कार्यक्रम में इन दोनों की बॉन्डिंग नजर आती है. बच्चे अपने टीचर्स को गिफ्ट भी देते हैं, जो शिक्षकों के लिए बेहद खास होता है. लेकिन अमेरिका में एक टीचर को ऐसा गिफ्ट मिला कि वे सदमे में आ गए. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि गिफ्ट में ये चीज क्यों दी गई. हालांकि, वे इसे बेहद खास उपहार बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया, तो देखकर लोग भी शॉक्ड रह गए.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के एक टीचर ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया है कि टीचर्स एप्रीशिएशन वीक (Teacher Appreciation Week) पर कुछ स्थानीय संगठन शिक्षकों गिफ्ट देते हैं. मैं भी एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक हूं. और मुझे भी कुछ संगठनों से गिफ्ट मिले, जिनमें कई तो बेहद अजीबोगरीब थे.
समझ नहीं आया कि ये क्यों दिया गया
एरिन नाम के टीचर ने बताया कि उन्हें एक स्थानीय चर्च से गुडी बैग मिला था. जब उन्होंने खोला, तो उसमें एक प्लास्टिक की पानी की बोतल़ , एक स्ट्रेस बॉल, एक छोटी नोटबुक, चॉपस्टिक की एक ट्यूब, मैचिंंग डोरी, चाबी का गुच्छा, एक न्यूट्रीग्रेन बार, दो पेन, स्प्रे हैंड सैनिटाइज़र, एक चेरी शामिल थी. कैंडी के साथ एक लॉलीपॉप भी था और साथ में चर्च में प्रार्थना करने का निमंत्रण भी. लेकिन एक ऐसी चीज थी, जिसने सबसे ज्यादा चौंकाया. मुझे समझ नहीं आया कि ये क्यों दिया गया.
दाह संस्कार कूपन?? हे भगवान
टिकटॉक यूजर एरिन @nalgenefa ने बताया कि बैग में वीवर एंड पीक्स मेमोरियल फ्यूनरल केयर हैंड सैनिटाइजर और एक बिजनेस कार्ड देखकर मैं चौंक गया. इसमें एक दाह संस्कार का कूपन भी था. इसमें दाह संस्कार पर 10 फीसदी छूट का दावा किया गया था. यह देखकर मैं हैरान था. इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया. लोग भी दाह संस्कार कूपन देखकर चौंक गए. एक ने लिखा, दाह संस्कार कूपन?? हे भगवान. दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, दाह संस्कार डिस्काउंट कार्ड ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 15:48 IST