टाटा ने जोधपुर से शुरु किया देश भर में घरघरसोलर: देश भर में 1 करोड़ घरों में 20 गीगावॉट सोलर पावर प्लांट का टारगेट, सरकार देगी सब्सिडी – Jodhpur Headlines Today News

टाटा पावर सोलर ने आज जोधपुर से अपने नेशनल प्रोजेक्ट घर घर सोलर की शुरुआत की है। सूर्य नगरी से हुए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत में कंपनी शुरुआती दौर में देश भर में 1 करोड़ घरों में 20 गीगावॉट सोलर पावर का टारगेट ले कर चल रही है।

.

टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉक्टर प्रवीर सिन्हा ने बताया कि पर्यावरण के लिए सोलर की अब जरुरत है और वहीं सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है। टाटा सोलर पावर ने अब घर घर सोलर प्राजेक्ट शुरु किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से सब्सिडी तो मिलेगी ही वहीं उपभोक्ताओं के लिए हमारे वर्कर हर समय पूरा सपोर्ट करेगे।

उन्होंने बताया कि देश भर में सूर्य नगरी के नाम से मशहूर जोधपुर शहर से यह प्रोजेक्ट शुरु इसलिए किया जा रहा है कि यहां सूर्य सबसे ज्यादा समय के लिए रहता है। ऐसे में सनसिटी से देश भर में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। प्रवीर सिन्हा ने बताया कि हमने देश भर में 500 से 5हजार चैनल पार्टनर बनाएं है। इस अवसर पर टीपीआरईएल के सीईओ और एमडी दीपेश नंदा भी मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button