झुंझुनूं के मंड्रेला थाना के सभी 23 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर: पुलिस कस्टडी में रेप के आरोपी की मौत के बाद एसपी का आदेश – Jhunjhunu Headlines Today News
मंड्रेला थाना के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
झुंझुनूं के मंड्रेला SHO रविन्द्र कुमार समेत 8 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को एसपी राजर्षी वर्मा ने थाने के दो एएसआई, दो हेड कॉन्स्टेबल सहित 19 कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया है।
.
दरअसल, पुलिस कस्टडी में रेप के आरोपी गौरव शर्मा की मौत के बाद परिजनों ने उसका शव लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद रविवार की देर रात आईजी के हस्तक्षेप से सहमति बनी और सोमवार की सुबह परिजनों ने मृतक का शव लिया। इसके बाद एसपी के आदेश पर मंड्रेला थाने के सभी 23 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।
बता दें कि बुचाहेड़ा कोटपूतली निवासी गौरव शर्मा (34) पुत्र जगदी प्रसाद शर्मा की 29 मई को मंड्रेला थाना में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई थी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
25 मई को दुष्कर्म के आरोप में किया था गिरफ्तार
मंड्रेला पुलिस ने गौरव शर्मा को 25 मई को दुष्कर्म के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया था। वह पांच दिन की रिमांड पर चल रहा था। इस दौरान 29 मई को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था कि गर्मी के कारण गौरव की मौत हुई थी। जबकि परिजनों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से उसकी जान गई। उन्होंने गौरव का शव लेने से इंकार कर दिया था। करीब 5 दिन तक गौरव की बॉडी मॉर्च्युरी रखी रही।
रविवार देर रात आईजी ने मृतक के परिजनों के साथ वार्ता की थी। इसके बाद रात ढाई बजे के आसपास थानाधिकारी सहित 8 पुलिसकर्मी हत्या का मामला दर्ज हुआ। वहीं परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपए की सहायता भी दी गई। जिसके बाद सोमवार सुबह परिजन गौरव का शव लेने पर राजी हुए।