ज्वैलर्स शोरूम में हुई चोरी, आरोपी गिरफ्तार: आरोपी जयपुर से कार रेंट पर लाए 10 लाख की गोल्ड डस्ट चुरा कर जयपुर भागे, पुलिस ने जयपुर में 145 कैमरे खंगाले – Jodhpur Headlines Today News
पुलिस थाना माता का थान ने ज्वैलर्स शोरूम में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दस लाख से अधिक कीमत का निहारिया ( गोल्ड डस्ट ) व निहारिया में से निकाला गया सोना भी बरामद किया है। आरोपी जयपुर से कार रेंट लेकर आए थे और
.
पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों की पहचान कर जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 05आराेपियों को पकड़ा और जो कार वह जयपुर से लेकर जोधपुर आए थे उसे भी जब्त की।
5 किलो सोने की डिस्ट कपड़े व थैली में भर कर फरार हो गए
चुतरावता पुलिया पुलिस थाना माता का थान निवासी ज्वेलर श्रवण सोलंकी पुत्र रामपाल सोलंकी ने माता का थान थाना पहुंचकर रिपोर्ट दी और बताया कि उसकी कृष्णा ज्वैलर्स नाम की सोने के आभूषणों की दुकान है। उसके शोरूम पर चार व्यक्ति होण्डा अमेज कार लेकर सोने का निहारिया खरीदने के लिये आये थे। उन्होंने निहारिया देखने का बहाना कर करीब 5 किलो निहारिया अपने कपड़ों में और प्लास्टिक थैली में डाल कर चुरा कर ले गए। चुराए गए 5 किला निहारिया की कीमत लगभग 10लाख 30हजार रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
टीम बनाकर जांच की
माता का थान थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने हनुमान देवासी हैड कांस्टेबल, राकेश पूनियां, श्रवण कुमार, महेन्द्रसिंह कांस्टेबल की टीम का गठन किया । पुलिस टीम द्वारा पूर्व के नकबजनी के चालानशुदा अपराधियों के संबंध में जानकारी ली।
गठित टीम द्वारा परम्परागत, आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके से तलाश की। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी के घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तों के जोधपुर शहर में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। जांच में पता चला आरोपी जयपुर रोड पर गए है।टीम ने जयपुर पहुंच संभावित स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले । और आरोपी यूसूफ, जुबैर खान, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सबीर तनवीर को जयपुर शहर के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया।
सभी ने मिल कर की प्लानिंग
आरोपी सभी मित्र है और अलग-अलग ज्वैलरी शोप पर काम करते थे और निहारियां (सोने के काम करने में बचा डस्ट) में से सोने निकालने का कार्य जानते है। ओरोपियों ने मिलकर निहारियां चोरी करने की वारदात करने की योजना बनाई और जयपुर से होण्डा अमेज कार से जोधपुर आकर सोने के शॉरूम में निहारियां खरीदने का बहाना बनाकर चोरी कर के जोधपुर से फरार होकर जयपुर चले गये।
आरोपी शराब के नशे के आदी है। पुलिस को चकमा देने की नीयत से जोधपुर शहर में वारदात करने के बाद जयपुर शहर जाने के मुख्य मार्ग को छोडकर अलग रास्ते से जयपुर के लिये निकल गये। पुलिस इसने पूछताछ कर रही है।