ज्वेलरी शॉप से 22 ग्राम सोना लेकर कारीगर फरार: रखड़ी डोरा बनाने के लिए सोना दिया था, महिला सहित 2 युवकों पर हुई FIR – Ajmer Headlines Today News
अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्वेलर की शॉप से कारीगर के द्वारा 22 ग्राम सोना लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। मामले में ज्वेलरी शॉप के मालिक की ओर से महिला सहित दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर
.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार नया बाजार निवासी राकेश सोनी की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बिसायती थी गली नया बाजार में अंकित ज्वेलर्स के नाम से सोने के जेवर बनाने की दुकान है। उसने महिला जिया व राजीव बंगाली के कहने पर जेवर बनाने के लिए दिनेश नाम के कारीगर को रखा था।
पीड़ित ज्वेलर ने बताया कि उसने कारीगर को रखड़ी डोरा बनाने के लिए 28 ग्राम सोना दिया था। जिसमें से वह 22 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी उसे तब मिली जब खाना खाने लगभग 2 बजे वह शॉप पर पहुंचा और शाम तक कारीगर दिखाई नहीं दिया था। पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन स्विच ऑफ मिला।
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने उसकी शॉप पर जिसने लगवाया उस महिला और युवक से संपर्क किया तो उन्होंने भी कोई सही जवाब नहीं दिया। कोतवाली थाना पुलिस ने महिला सहित दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई मनीराम को दी गई है।