जोधपुर के बाद अलवर में ऊंट दिवस मनाएंगे कल: 11 ऊंट के साथ रैबारी राइका समाज निकालेगा शोभा यात्रा – Alwar Headlines Today News

वीर हुड़मल राइका गौरव समिति के पदाधिकारी।

राष्ट्रीय ऊंट दिवस के उपलक्ष्य पर वीर हडमल राईका सेवा समिती अलवर की ओर से 22 जून को सुबह नौ बजे समस्त रैवारी राईका देवासी समाज वीर हडमल राईका गौरव दिवस मनाएगा। कालान्तर में सर्व प्रथम ऊंट को भारत भूमी पर लाने का कार्य वीर हडमल राईका ने किया था।

.

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सर्वप्रथम भारत वर्ष में राजस्थान में जोधपुर की पावन धरा पर 22 जून 23 में वीर हडमल राईका गौरव दिवस पूरे समाज ने मनाया गया था। इसी के तहत शनिवार सुबह समाज के लोग अलवर शहर के होटल स्वरूप विलास में एकत्रित होंगे। वहां से रैली SMD चौराहा, नंगली सर्किल, बिजलीघर चौराहा, भगतसिंह सर्किल, काशीराम चौराहा, होपसर्कस, पुलिस कंट्रोलरूम, बस स्टैन्ड, अशोका टाकीज, घोड़ाफेर, ज्योतिराव फूले सर्किल होते हुए वापस स्वरूप विलास आएंगे। यहां परआम सभा होगी। जिसमें समाज के होनहारों को सम्मानित किया जाएगा। समाज के विकास पर चर्चा होगी। ताकि आगे समाज के युवाओं का बेहतर भविष्य हो सके। सबके प्रयासों से समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास रहेगा। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन मकसद भी यही है कि समाज को आगे ले जाना है।

10वीं व 12वीं के होनहार सम्मानित होंगे

समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व करण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के समस्त व्यक्तियों स्वागत समारोह होगा। इसके अलावा वर्ष 2023-24 की 10वीं और 12वीं कक्षा में में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों का समानित किया जायगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button