जैसलमेर में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान: 2 दिन में 7 डिग्री बढ़ा रात का पारा, 4 दिन मौसम रहेगा साफ – Jaisalmer Headlines Today News
जैसलमेर। बुधवार सुबह आसमान में उड़ते पक्षी, हल्के बादलों के बीच छिपा सूरज।
जैसलमेर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पिछले दिनों तेज तूफान व बारिश से गर्मी से मिली राहत के बाद अब फिर से गर्मी के तेवर तीखे हो चुके हैं। 6 दिन के बाद अधिकतम तापमान फिर से 43 डिग्री के पार चला गया है। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। वहीं मंगलवार
.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मंगलवार को दिन व रात के पारे में 1-1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।
4 दिन मौसम रहेगा साफ, पारा बढ़ेगा
मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 4 दिनों तक जिले में मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 15 जून तक मौसम के साफ रहने की संभावना है। बारिश व आंधी की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ेगा। जिससे गर्मी का असर तेज होगा। जिले में पिछले दिनों मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में गिरावट हुई थी।