जेठ ने किया महिला से रेप: पति के बाहर जाने पर देता था वारदात को अंजाम, विरोध करने पर घर से निकाला बाहर – Dholpur Headlines Today News
महिला ने पति की गैर मौजूदगी में अपने जेठ पर कई बार रेप करने का मामला दर्ज कराया है।
धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में महिला से रेप का मामला सामने आया है। महिला ने पति की गैर मौजूदगी में अपने जेठ पर कई बार रेप करने का मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रेप की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया है कि उसका पति कामकाज की वजह से जब घर से बाहर रहता था, तो उसका जेठ उसके साथ जबरन रेप की वारदात को अंजाम देता था। कुछ दिनों पहले जब उसने अपने पति को जानकारी दी, तो पति ने विरोध जता दिया। पति-पत्नी के विरोध करने पर आरोपी ने दोनों को घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने अपने पति के साथ थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले में तथ्य सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।