जेएन स्कूल : 10वीं बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा – Jodhpur Headlines Today News
जोधपुर| कुड़ी स्थित जेएन मेमोरियल स्कूल व जेएन इंग्लिश एकेडमी (अंग्रेजी माध्यम) का 10वीं बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा। 8 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। लीला गुप्ता ने 97.83 प्रतिशत अंक प
.
आयुषी कुमारी ने 96.33, तृप्ति आसेरी ने 95.83, अंजलि शर्मा ने 95.33, खुशबू ने 95.17, मदन पटेल ने 94.50, सौरव जोगचंद ने 94.50, बेंजामिन अहमद ने 93.83, रक्षिता प्रजापत ने 92.83, महेश प्रजापत ने 92.67, दिव्यांश भास्कर ने 91.83, उत्तम रावल 91.33, जानवी मेवाड़ा 90.83 प्राप्त किए। निदेशक राजेंद्र पोसवाल, उषा रानी पोसवाल, स्मृति सिंह, अनिता चौहान, संजय सिंह ने स्टूडेंट्स को शुभकामना दी।