जेईसीएल क्रिकेट लीग सीजन 2 का आगाज: सीजन में 10 टीमों ने लिया हिस्सा; विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित – Jaipur Headlines Today News
जयपुर में JECL क्रिकेट लीग का सीजन-2 आयोजन हुआ। जिसमें उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया जो अपने अपने सेक्टर में कामयाब है। इस लीग में इस बार उन टीमों को लिया गया है जिन्होंने यूट्यूब में कामयाबी हासिल की है। इस लीग में कॉर्पोरेट से जुड़े खिलाड़ी भी है साथ
.
JECL के आयोजक अजय सैनी ने बताया कि पिछले सीजन में हमसे जुड़ी टीम 8 थी पर इस सीजन में 10 टीम भाग ले रही है। जितने वाली टीम को और उपविजेता टीम को भी प्राइज मनी दी जाएगी। अजय सैनी ने बताया कि अगले सीजन में हम महिलाओं के लिए एक विशेष लीग करवा रहे है। इस टूर्नामेंट में हम उन महिलाओं को मौका दिया जाएगा जिन्होंने अपने अपने फील्ड में माहिर है और अपने शुरुआती दिनों में खेल के प्रति उनकी भावना थी, वो आज अपने परिवार के लिए अपने हुनर को दबा रही थी हम उसी हुनर को दुबारा मैदान पर लाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा- एक तरफ सरकार महिलाओं को आरक्षण दे रही है, हम भी उसी कड़ी में महिलाओं को आगे लाने का काम करेंगे। अभी हमने दूसरी ही क्रिकेट लीग कराई है अगली बार हम जयपुर ही नहीं पूरे भारत के खिलाड़ियों को इस लीग के माध्यम से मौका देंगे।