जून का मौसम: पहला हफ्ता सामान्य, दूसरा तपेगा, मानसून 3 दिन लेट 25 जून को संभव – Udaipur Headlines Today News
जून के पहले ही दिन पारा 0.8 डिग्री उतरकर सामान्य से एक डिग्री नीचे 36.6 डिग्री रह गया। जून में औसत पारा 37.5 डिग्री तय है। रात भी 0.1 डिग्री की नरमी के साथ 25.1 डिग्री रही। यह सामान्य से 1 डिग्री नीचे है।
.
पहले सप्ताह में मौसम इसी ट्रैक पर रहेगा, जबकि दूसरे सप्ताह गर्मी के साथ उमस कुछ बेचैन करेगी। तीसरे सप्ताह में बूंदाबांदी और आखिरी में मध्यम-तेज बारिश शुरू हो सकती है। इस बार मानसून ने केरल में एक दिन पहले 30 मई को ही दस्तक दे दी। विभाग ने 31 को इसके आने का अनुमान लगाया था। अब विभाग का कहना है कि मानसून उदयपुर समेत राजस्थान में 25 जून के आसपास दस्तक दे सकता है। अमूमन हर साल ये 20 से 22 जून के बीच आता है।
यानी इस बार यह 2 से 3 दिन लेट हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु शर्मा ने बताया कि 20 जून के बाद प्री-मानसून की बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे पहले मामूली बूंदाबांदी के आसार हैं। गर्मी में 27 जून के बाद राहत मिल सकती है।
इस माह औसत 76 मिमी बारिश होती है, इस बार बढ़ोतरी संभव
उदयपुर में जून में औसत 76.8 मिमी बारिश होती है। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। आंकड़े भी यही इशारा कर रहे हैं। यहां बीते 10 साल में जून में 5 बार औसत से ज्यादा बारिश हुई है और अमूमन बारिश महीने के आखिरी सप्ताह में ही रिकॉर्ड हुई है। इधर, पहले पखवाड़े के मुकाबले महीने के आखिरी दिनों में तापमान में भी राहत रहती है। बता दें, जून में औसत अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम 26.4 डिग्री रहता है।
- 1 जून 1995 को सबसे अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।
- 16 जून 2009 को अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।
- 16 जून 1983 को 24 घंटे में 225.8 मिमी रिकॉर्ड हुई थी। पूरे महीने में सबसे ज्यादा बारिश भी इसी साल थी।