जुगाड़ देख रहे हो बिनोद! कैसे एक प्रेशर कुकर को कॉफी मशीन बनाया जा रहा है, Video में शख्स ने दिखाया अपना टैलेंट – India TV Hindi
Headlines Today News,
भारत देश कई चीजों के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। उनमें से एक है यहां के जुगाड़ी लोग। भाई साहब ऐसे जुगाड़ करने वाले लोग आपको किसी दूसरे देश में मिलेंगे ही नहीं। ये जुगाड़ी जाती सिर्फ भारत में ही पैदा होती है। इनके जुगाड़ के आगे विदेशों के इंजीनियरों का भी दिमाग फेल हो जाता है। कुछ ऐसे ही एक जुगाड़ी और तेजस्वी इंसान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स अपने टैलेंट से एक प्रेशर कुकर में कॉफी बनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को देख लोगों ने तो अपना माथा ही पकड़ लिया।
शख्स ने प्रेशर कुकर में बना दी कॉफी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने देसी जुगाड़ से कॉफी मशीन के बजाय प्रेसर कुकर में कॉफी बना रहा है। वीडियो में शख्स ये बताता है कि कॉफी बनाने का यह जुगाड़ वह बाजार से ले आया है। शख्स आगे बताता है कि कुकर में कॉफी वाली मशीन लगा दी है। इसके बाद वह एक जग में कॉफी, दूध और चीनी डालकर उसे स्टीम के लिए कुकर से निकले पाइप में लगा देता है। जिसके बाद कुकर से निकली सीटी के जरिए कॉफी बनकर तैयार हो जाती है। शख्स के कॉफी बनाने के इस अनोखे अंदाज ने सभी को हैरत में डाल दिया।
वीडियो देख लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर india_food_hustle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 4 मिलियन लोगों ने देखा और डेढ़ लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमारे देश में कितने तेजस्वी लोग रहते हैं। दूसरे ने लिखा- इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स। तीसरे ने लिखा- स्टारबक्स और कॉफी कैफे डे वाले लोग इस शख्स को ढूंढ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
एक झटके में निकाले तरबूज के सारे बीज, Smart बहूरानी ने Video शेयर कर दिया ये मस्त Idea