जीनत अमान की पोस्ट पर ट्विंकल खन्ना ने दिया रिएक्शन, बोलीं- आपके शब्दों के लिए…
Headlines Today News,
Twinkle Khanna reacts to Zeenat Aman’s post: जीनत अमान ने मंगलवार, 14 मई को डिंपल कपाड़िया की एक पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. उन्होंने इस थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा था. अब जीनत अमान की इस पोस्ट पर डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बेटी ट्विंकल खन्ना ने अपना रिएक्शन दिया है.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में जीनत अमान (Zeenat Aman) की पोस्ट को रिपोस्ट किया और लिखा, ”क्या खूबसूरत तस्वीर है और मॉम ने आपके शब्दों के लिए धन्यवाद दिया है.” इसके साथ ट्विंकल खन्ना ने एक लाल रंग के दिल का इमोजी भी बनाया.
जीनत अमान ने पोस्ट की थी डिंपल कपाड़िया की पुरानी तस्वीर
बता दें कि फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पुरानी यादें शेयर की. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में डिंपल कपाड़िया की जमकर तारीफ की. जीनत ने बताया कि जब वह बहुत तकलीफ से गुजर रही थीं तो डिंपल उनके साथ थीं. जीनत ने अपनी पोस्ट में डिंपल कपाड़िया और डायरेक्टर जॉय मुखर्जी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की.
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की आलोचना पर बोले मनोज बाजपेयी, कहा- ‘फिल्म के साथ…’
जीनत अमान ने लिखा लंबा पोस्ट
जीनत अमान ने अपनी इंस्टा पोस्ट में एक लंबा नोट लिखा. तस्वीर में जीनत अमान ने वेस्टर्न आउटफिट पहना है और सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ”मुझे याद नहीं आ रहा कि यह तस्वीर कहां ली गई थी, लेकिन निश्चित रूप से इसका फिल्म ‘छैला बाबू’ से कुछ लेना-देना है. शायद यह सेट से लिया गया एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) शॉट है. मेरे साथ फिल्म के डायरेक्टर जॉय मुखर्जी और डिंपल कपाड़िया हैं. उनकी अभिनेता (राजेश खन्ना) से शादी हो गई थी, इसलिए वो सेट पर आई थीं.”
Babil Khan ने ‘फेक’ कहने वाले ट्रोल्स को दिया जवाब, बोले- ‘इसी तरह से मुझे…’
राज कपूर को दिया करियर को आगे बढ़ाने का क्रेडिट
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे फिल्म निर्माता-अभिनेता राज कपूर ने उनके और डिंपल दोनों के करियर को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने लिखा, ”राज कपूर की बदौलत डिंपल और मुझे करियर में बड़ा ब्रेक मिला. उन्हें ‘बॉबी’ के रूप में कास्ट किया गया था, जबकि मैं ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की बदौलत सफल हो पाई.”
डिंपल ने मुश्किल समय में दिया जीनत का साथ
जीनत अमान ने शेयर किया कि कैसे डिंपल ने उनके कठिन समय में उनका साथ दिया. उन्होंने लिखा, डिंपल मेरे कठिन दौर के दौरान उन चंद लोगों में से एक थीं, जो सार्वजनिक रूप से मेरे साथ खड़ी रही. उस कठिन समय में उन्होंने मुझे ताकत दी, जिसकी मैं आज भी प्रशंसा करती हूं. मुझे विश्वास नहीं है कि वह इंस्टाग्राम पर हैं, लेकिन शायद ट्विंकल खन्ना मेरा प्यार उन तक पहुंचा देंगी.” इसके साथ ही जीनत अमान ने अपने युवा फैंस से कहा, ”कृपया इस तस्वीर में मेरी स्मोकिंग से प्रभावित न हों, मैं मानती हूं कि मैं जवानी के दिनों में सिगरेट पीती थी, लेकिन जैसे ही मैं पहली बार प्रेग्नेंट हुई, वह सब खत्म हो गया.”