जिस पानी के लिए शहर की बड़ी आबादी तरस रही वो यहां पर खुले में बह रहा है – Jodhpur Headlines Today News

.
जोधपुर | भीषण गर्मी शहर का एक बड़ा तबका पानी के लिए तरस रहा है। टेल एंड की कई कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंच रहा। दस दिन या एक सप्ताह में एक बार जलापूर्ति हो रही हैं। वहीं कुछ जगह ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि जलदाय विभाग की पाइप लाइन फूटने से घंटों तक पानी व्यर्थ बहता रहता है, लेकिन मरम्मत के लिए जिम्मेदार नहीं पहुंचते। ऐसा ही शोभावतों की ढाणी से एम्स की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर भी देखने को मिला। यहां पानी की पाइप लाइन बीते कई दिनों से लीक हो रही है। जितना पानी व्यर्थ बह गया उससे कइयों की प्यास मिट सकती थी। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें की, पर पानी की लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया।