जिले के सरकारी स्कूलों के नौनिहाल हुए सम्मानित: 10वीं, 12वीं में 90% से ज्यादा अंक लाने वाले 132 स्टूडेंट्स को सम्मानित – Sawai Madhopur Headlines Today News
जिला कलेक्टर का अभिन्दन करते सोसायटी के पदाधिकारी।
जिले के सरकारी स्कूलों में 10वीं, 12वीं में 90% अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेट्स को सम्मानित किया गया। इसे लेकर रणथम्भौर स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 132 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।
.
समग्र शिक्षा अभियान सवाईमाधोपुर के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रणथम्भौर हेरिटेज सोसायटी और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्ववधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर अतिथि संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव, SP ममता गुप्ता, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल के प्रतिनिधि राजेश गोयल मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद रणथम्भौर हेरिटेज सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल व सचिव कैलाश जैन की अगुवाई में सोसायाटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। कैलाश जैन एवं डॉ मनीष शर्मा ने सोसायटी की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों एवं आगामी कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके बाद सत्र 2023-24 में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 132 प्रतिभाशाली बालकों को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, रणथम्भौर हेरिटेज सोसायटी के कोषाध्यक्ष कैलाश खंडेलवाल, किशन शर्मा, पुनीत अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह, डॉ अतुल जैन, रामावतार सिंघल, सुरेश जैन, लोकेंद्र जैन सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।