जिलेभर में थम नहीं रही बाइक चोरी की वारदात: मकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में नजर आया चोर – Baran Headlines Today News

शहर के बाबजी नगर क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाला युवक पास के मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आया।
जिलेभर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर समेत जिलेभर में हर दिन शातिर बदमाश बेखौफ बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही है। ऐसे में बाइक चोरी
.
पुलिस के अनुसार शहर के बाबजी नगर क्षेत्र निवासी राजकुमार भोई ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया- उसने सोमवार रात को बाइक घर के बहार खड़ी की थी। जिसे अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। सुबह घटना का पता लगने के बाद काफी तलाश किया, लेकिन बाइक का सुराग नहीं लगा। पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक शातिर बदमाश बाइक का लोक खोलकर बाइक चोरी करके लेकर जाते नजर आ रहा है। सुबह पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई है।