जिला प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद के चुनाव स्थगित: विश्वेन्द्र सिंह बोले-बीजेपी ने बौखलाहट में लिया निर्णय; 30 जून और 2 जुलाई को होने थे उपचुनाव – Bharatpur Headlines Today News

भरतपुर में होने वाले पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और जिला प्रमुख के उप चुनावों को स्थगित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह आदेश निकाला है। जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ल
.
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि जिला प्रमुख जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 08 एवं पंचायत समिति नदबई के सदस्य संख्या 09, पंचायत समिति वैर के सदस्य संख्या 14 से संबंधित मतदाता सूचियों का अद्यतन नहीं होने के कारण उक्त पदों पर आयोग द्वारा जारी उप चुनाव कार्यक्रम को स्थगित करने हेतु अनुरोध किया गया है।
इस पर कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आगामी पंचायत सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख के उपचुनाव को लेकर भाजपा द्वारा इन चुनावों को स्थगित करने का फैसला सरासर गलत है। भाजपा द्वारा लिए गए इस निर्णय की मैं घोर निंदा करता हूं। भरतपुर बीजेपी इन चुनावों में बहुत बुरी तरह हार रही है। इसी बौखलाहट में भाजपा सरकार ने चुनावों को स्थगित करने का फैसला किया है।

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट।
दरअसल पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के 30 जून को चुनाव होने थे। जिला प्रमुख के लिए 2 जुलाई को वोटिंग होनी थी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां बड़े जोरों शोरों से चुनावों की तैयारियों में जुटी थी लेकिन, राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद अब दोनों पार्टियों में शांति देखी जा रही है। जगत के नदबई विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने जिला प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।