जिन ‘अंकल’ की शादी में गई थी लड़की, 15 साल बाद हुआ उन्हीं से प्यार, तीसरी बीवी बनने को हो गई तैयार!

Headlines Today News,

आपने अपने देश में कई ऐसी जोड़ियां देखी और सुनी होंगी, जिनमें उम्र का फासला इतना होता है कि सुनने वाले चौंक जाएं. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के बारे में बताया जाता है कि वो अपने पति सैफ अली खान की पहली शादी के समय महज 11 साल की थीं और उन्होंने इस शादी को अटेंड भी किया था. अज हम आपको एक ऐसी ही कहानी सुनाएंगे, जो इंडोनेशिया से आई है. हालांकि इसके पीछे का वाक्या और भी ज्यादा दिलचस्प है.

शादी के समय दूल्हा और दुल्हन की उम्र के बीच का फासला मायने रखता है लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी हैं, जो बिल्कुल ही बेमेल होती है. एक ऐसी ही कहानी इंडोनेशिया से सामने आई है. यहां एक शादीशुदा जोड़े की उम्र में 38 साल का फासला है. इतना ही नहीं ये 62 साल के शख्स की तीसरी शादी है और लड़की सिर्फ 24 साल की है. इतना कम था, जो पत्नी को एक दिन पति की दूसरी शादी के एल्बम में कुछ खास देखने को मिला.

‘अंकल’ की शादी में आई भी बच्ची
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के बांका आइलैंड में रहने वाली रेनाता फदेइया की उम्र 24 साल है और उन्होंने खुद से 38 साल बड़े शख्स से शादी की है. रेनाता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला कि वे अपने पति की दूसरी शादी में बतौर मेहमान आई थीं. ये बात 2009 की है, जब उनकी उम्र महज 9 साल थी, जबकि उनके पति दूसरी शादी कर रहे थे. उसने बताया कि वे अपने दूर के रिश्तेदार लगने वाले शख्स की शादी में आई थीं, हालांकि बाद वे उन्हीं की तीसरी पत्नी बनीं.

शादी के बाद पता चला रिश्ता
रेनाता उस शादी में शख्स से मिलने के बाद चली आईं, फिर साल 2019 में उनकी मुलाकात एक बार फिर उन्हीं से हुई. साल 2020 में उनकी शादी हुई और अब उनका एक बच्चा है. रेनाता ने ये भी बताया है कि उनके पति उनकी आंटी के भतीजे हैं और ये उन्हें शादी की एल्बम देखने के बाद ही पता चला. उनकी पहली शादी से एक बच्चा, जबकि दूसरी शादी साल 2011 तक की चली, इससे उनका कोई बच्चा नहीं है. रेनाता से उनकी तीसरी शादी है और वे खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं. इंडोनेशिया में कमउम्र लड़कियों का दोगुने उम्र के लोगों से शादी हो जाना कोई नई बात नहीं है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button