जालोर में सफाई नहीं मिलने पर आरओ वाटर प्लांट सीज: संचालकों को पाबंद किया; कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई – Jalore Headlines Today News
जालोर के सायला में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल ने ड्रिंकिंग वाटर के सैंपल लिए और जांच के लिए आगे भिजवाएं। इस दौरान भवानी वाटर सप्लायर के पास खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं होने व प्लांट में सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था सही नहीं मिल
.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान इकबाल खान एवं जिला कलेक्टर पूजा पार्थ के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा सोमवार को सायला में मिनरल वाटर प्लांट पर कार्यवाही की गई। यहां कई अनियमितताएं सामने आई। टीम द्वारा अमृत शुद्ध वाटर सप्लायर, बालाजी आरओ वाटर सायला, राजेश्वर आरओ सायला और भवानी वाटर सप्लायर सायला का निरीक्षण कर पानी के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए।
वाटर सप्लायर पर कार्रवाई करते अधिकारी।
निरीक्षण के दौरान भवानी वाटर सप्लायर के पास खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं पाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमानुसार ड्रिंकिंग वाटर प्लांट के लिए पानी की जांच करवाना अनिवार्य है। साथ ही प्लांट में सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। इस संदर्भ में भवानी वाटर सप्लायर प्लांट संचालक गोकुलराम को प्लांट का संचालन नहीं करने के लिए पाबंद करते हुए अग्रिम आदेशों तक मोटर पंप को सीज किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह द्वारा समस्त वाटर प्लांट संचालकों को वाटर टैंक, पानी के कैंपर की नियमित साफ सफाई रखने और गुणवत्तापूर्ण पानी सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया गया।