जालोर के सुंदेलाव तालाब में बढ़ी बच्चों की अठखेलियां: ग्रामीण बोले- प्रशासन की लापरवाही के कारण जा सकती है बच्चों की जान – Jalore Headlines Today News
जालोर के तालाब के बीचों बीच गहरे पानी में नहाते छोटे बच्चे
शहर का एक मात्र सुन्देलाव तालाब इन दिनों पूरा भरा हुआ हैं। वही जिले में दिन का तापमान भी 42 से 43 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा हैं। जिससे शहर के लोंग व कई बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब किनारे पानी में अटकेलीया करते नजर आ रहे हैं। लेकिन यह
.
बता दे गत साल बिपरजॉय तूफान आने से तालाब सहित नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हुई थी। जिससे इस बार गर्मी की पुरी सीजन बित जाने के बाद भी सुन्देलाव समता के भराबर भरा हुआ हैं।
जालोर के सुन्देलाव में नहाते छोटे बच्चे
लेकिन यहां आमजन व तालाब की सुरक्षा, साफ सफाई को लेकर कोई पुख्यता ईन्तजाम नही हैं। जिससे यहां पिछले कुछ दिनों से तालाब पर कुछ बच्चे नहाते नजर आ रहे हैं। तालाब का पानी गहरा होने व तालाब में बड़ी-बड़ी काटेदार झाड़िया होने के कारण यहां नहाना खतरे से खाली नही हैं।
यह हमारी धरोहर हैं। यहां गंदगी फैलाना ठीक नही
जालोर का एक मात्र ऐतिहासिक सुन्देलाव तालाब हमारी धरोहर हैं। जिसमें जिला प्रशासन व नगर परिषद की अनदेखी के चलते दिन भर लोंग नहाते व कपड़े धोते नजर आ रहे हैं। वही खुद नगर परिषद के द्वारा शहर के सीवरेज का पानी ऐतिहासिक सुन्देलाव तालाब में छोड़ा जा रहा हैं। जिसको लेकर कई बार शहरवासियों ने जिला कलेक्टर व नगर परिषद में शिकायत की। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा कोई समाधान नही किया जा रहा हैं।