जालोर एसपी ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली: साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर किया जागरूक – Jalore Headlines Today News
आहोर थाना क्षेत्र के उमेदपुर पुलिस चौकी परिसर में सोमवार को जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव के अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह देते हुए आमजन को जागरूक किया।
.
सीएलजी बैठक में एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर हमेशा सर्तक रहें। इसमें बिना जानकारी सोशल मीडिया पर बैंक की लिंक नहीं खोलें। उन्होंने बताया कि कोई भी फोन पर अधिकारी बनकर झांसे में डालने की कोशिश करें तो झांसे में नही आए। किसी भी अधिकारी से मिलकर बात करें। साथ ही युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने लिए नशे के खिलाफ आवाज उठाएं और मादक पदार्थ बेचने वालों की टोल फ्री नंबर पर गुप्त सूचना दें, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकें।
इस दौरान डिप्टी एसपी गौरव अमरावत, थानाधिकारी रामप्रतापसिंह, चौकी प्रभारी एएसआई सुरेन्द्रसिंह, पावटा संरपच तेज सिंह, अजयपाल सिंह बेदाना, विक्रम सिंह पचानवा, भाजपा नेता बंशीलाल सुथार, अमर्त देवासी, गुलाब मोदी, कन्हैयालाल माली, जयंती लाल मेवाड़ा, पारस माली, प्रीतम सिंह व राजू सिंह सहित अन्य सीएलजी सदस्य व प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।