जायंट्स ग्रुप सेवा और समर्पण का पर्यायवाची: चतुर्वेदी – Bhilwara Headlines Today News
भीलवाड़ा | जायंट्स ग्रुप ऑफ भीलवाड़ा का 20वां पदस्थापन समारोह चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित एक निजी होटल में हुआ। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी चतुर्वेदी ने जायंट्स को सेवा व समर्पण का पर्यायवाची बताया। उन्होंने जायंट्स सदस्यों को सहभागिता सहित
.
मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष के रूप में स्मार्ट टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर देवेंद्रसिंह राजपूत को शपथ दिलाई। वहीं प्रदीप जवेरी ने सचिव, सीए अमित राठी ने कोषाध्यक्ष व अंकित सूर्या, नवरतन गट्टानी, बीएल पंचोली ने उपाध्यक्ष तथा मनीष कोगटा ने कार्यकारिणी सदस्य की शपथ ली। शपथ यूनिट डायरेक्टर मंजू पोखरना ने दिलाई।
फेडरेशन अध्यक्ष आकाशदीप सोनी ने गत कार्यकारिणी के कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान जायंट्स के पदाधिकारी एसके जैन, रवि सिंघल, देवेंद्र जैन, केएल गिलहोत्रा, पूर्व अध्यक्ष गौरव चौधरी, नरेश चौधरी, अरुण रांका, नरेश माहेश्वरी, अनिता चौधरी उपस्थित रहे। संचालन अनिल चौधरी ने किया।