जानें, आज कहां कब होगी बिजली कटौती: अजमेर में कहीं 2 तो कहीं 3 घंटे रहेगी लाइट गुल – Ajmer Headlines Today News

अजमेर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। कईं क्षेत्रों में 2 तो कहीं पर 3 घंटे तक लाइट गुल रहेगी होगी।
.
- D4 – सुबह 06:30 बजे से सुबह 09:30 बजे तक नशीराबाद रोड, सलीमर कॉलोनी, आईसीआईसीआई बैंक, सिंधी मंदिर, माधव द्वार सैटेलाइट हॉस्पिटल, पृथ्वीराज पुरा, गणेश नगर, डोमिनोज़ प्लाजा, साइकिल स्टैंड, आधी पुलिया केसरी कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र
- Mayo – सुबह 07:00 बजे से सुबह 09:30 बजे तक बैक साइड टोरेंटो, गोवा कॉलोनी, पांचू हलवाई, सैनी स्वीट्स, कचरा डिपो, शिव मंदिर, बोधु पहलवान सेक्शन, देव वाटिका, मीठा कुवा, ललित भाटी, श्रीनगर चौत्री, कुमार वाली गली, राधिका विला, धन्नाडी चोराहा, नूतन बाल भारती नजदीक क्षेत्रों
- D1- सुबह 07:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक एनएच 8 बाईपास, आईओसी गैस प्लांट, दीपक उद्योग खानपुरा एजी बेल्ट, दौराई एजी, दौराई गांव, तुलसी होटल और आसपास के क्षेत्र
