जानलेवा हमले में वांछित गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार – Bhilwara Headlines Today News
भीलवाड़ा | हमीरगढ़ क्षेत्र के स्वरूपगंज चौराहा पर युवक पर जानलेवा हमले में एक और वांछित आरोपी राजूलाल (29) पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी दोलाजी का खेड़ा (गंगरार) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके
.
पुरानी रंजिश के चलते गोपाल गुर्जर, गोविंद गुर्जर, राजू गुर्जर व भैरू गुर्जर गाड़ी लेकर आए। उन्होंने प्रहलाद जाट के साथ मारपीट कर दोनों पैर व हाथ फ्रेक्चर कर दिए। थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित गठित टीम ने गोपाल गुर्जर पुत्र कूका गुर्जर निवासी दोलाजी का खेड़ा (गंगरार), गोविंद पुत्र नारायण गुर्जर निवासी देवदा (गंगरार), सीताराम पुत्र शंकर लाल गुर्जर निवासी गुवारड़ी (मंगरोप) व बाबूलाल सेन पुत्र राजूलाल सेन निवासी श्रीरामनगर (गुवारड़ी) को गिरफ्तार किया। प्रकरण में राजू लाल वांछित था। जिसे मंगलवार को गिरफ्तार किया।