जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार: झगड़े में बीच बचाव कर रहे कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला कर फरार हुए थे – Kota Headlines Today News

जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार।
शहर की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमले के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 19 से 25 साल के बीच के है। नयापुरा व भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। 19 जून की रात को आरोपी पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों से झगड़
.
डीएसपी राजेश सोनी ने बताया कि इस मामले में फरियादी राहुल महावर व दिलदार ने शिकायत दी थी।जिसमें बताया था कि 19 जून की रात 10 बजे करीब खेड़ली फाटक इलाके में पैदल टहल रहे थे। चौराहे पर कुछ युवक पत्थर फेंक रहे थे। उन्होंने आते ही चाकू से हमला कर दिया। जिससे राहुल के नाक पर चोट लगी। जबकि दिलदार के सिर कर पीछे चोट लगी। शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी देवा वर्मा (19) निवासी दोस्तपुरा, सुनील माली (19), निवासी खेड़ली फाटक व विष्णु सुमन उर्फ हनी सिंह (25) निवासी गावड़ी को गिरफ्तार किया। देव के खिलाफ एक और विष्णु सुमन के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।