जहीर इकबाल के परिवार संग दिखीं सोनाक्षी सिन्हा: शादी की खबरों के बीच हाेने वाली ननद ने शेयर किया फोटो Headlines Today Headlines Today News

2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस जहीर और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ स्पॉट हुई हैं।

जहीर के परिवार के साथ सोनाक्षी सिन्हा। (बाएं से पहली)
जहीर ने भी री-पोस्ट किया फोटो
जहीर की बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रत्नसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में सोनाक्षी अपनी होने वाली सास, ससुर और ननद के साथ नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनम ने हार्ट इमोज बनाया है। इस तस्वीर को सनम के भाई जहीर ने भी री-पोस्ट किया।
बताते चलें कि सनम ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के लिए सोनाक्षी की स्टाइलिंग की थी।

सलमान खान के साथ जहीर इकबाल।
सलमान के करीब है जहीर का परिवार
जहीर के परिवार की बात करें तो उनके पिता इकबाल ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। वहीं एक्टर की मां होम मेकर हैं। जहीर का एक छोटा भाई भी है जो कंप्यूटर इंजीनयर है। एक्टर का परिवार सलमान खान के बेहद करीब है।
फादर्स डे पर सोनाक्षी ने किया पिता को विश
इसके अलावा रविवार को सोनाक्षी ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे विश किया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी फादर्स डे, आप मेरी ताकत हो..।’

फादर्स डे पर सोनाक्षी ने पिता के साथ यह फोटो शेयर किया।
23 जून की सुबह रजिस्टर्ड मैरिज, शाम में पार्टी
सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इसी दिन शाम को मुंबई स्थित बैस्टियन रेस्त्रां में दोनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे।

सोनाक्षी का वेडिंग कार्ड, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में सलमान की फिल्म ‘दबंग’ से की थी। वो अब तक ‘राउडी राठौर’, ‘लुटेरा’, ‘हॉलिडे’, ‘कलंक’, ‘दबंग 3’ और ‘डबल एक्सएल’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
1 मई को रिलीज हुई वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी को फरीदन के रोल में काफी पसंद किया गया है।