जहर खाने से पत्नी की मौत: कूलर में तार लगाते समय करंट लगने से नर्सिंगकर्मी की मौके पर ही मौत – Jurhra Headlines Today News
शनिवार को एक युवक ने ससुराल जुरहरा नौगांवा में पहले पत्नी को विषाक्त खिलाया और फिर खुद ने खा लिया। पत्नी ने दम तोड़ दिया जबकि पति का इलाज मथुरा के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
.
मृतका के चाचा अकबर पुत्र जोरमल निवासी नौगांवा ने बताया कि उसकी भतीजी शबनम का निकाह एक साल पूर्व साकिब पुत्र रमजान निवासी बडका थाना पुन्हाना हरियाणा के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही साकिब से उसके परिजनों की अनबन चल रही थी जो साकिब को आत्महत्या के लिये उकसाते थे।
इस बात से परेशान होकर साकिब अपनी पत्नी शबनम को उसके गांव नौगांवा में छोड़ गया था। शुक्रवार को साकिब गांव नौगांवा आया और शनिवार को दोपहर को अपने मां-बाप तथा भाईयों की प्रताडऩा के चलते उसने शबनम को जहर दे दिया।