जयपुर में होगा ‘भारत सोलर कंपोनेंट एक्सपो ‘: देश की टॉप सोलर एनर्जी एमएसएमई कंपनियां होंगी शामिल, 80000 करोड़ के बिजनेस का अनुमान – Jaipur Headlines Today News
राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से जुलाई में “भारत सोलर कंपोनेंट एक्सपो ” होने जा रहा है। राजस्थान में सोलर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की कई सोलर एनर्जी MSME कंपनी शामिल होंगी। इस एक्सपो के माध्य
.
राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया- राजस्थान में सोलर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहा है। वैसे भी प्रदेश में सोलर एनर्जी के स्कोप ज्यादा है। ऐसे में राजस्थान में सोलर से जुड़े मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी को भी अच्छा व्यापार मिलने का अनुमान है। प्रदेश में सोलर एनर्जी को लेकर तेजी से काम हो रहा है और जागरूकता बढ़ाई जा रही है। इसे लेकर ही जयपुर झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 6 ,7 ,8 जुलाई को “भारत सोलर कंपोनेंट एक्सपो ” का आयोजन किया जा रहा है।
इस एक्सपो में देश के कई बड़ी कंपनियां शामिल हो रही है। इस दौरान राजस्थान सोलर एसोसिएशन का अनुमान है कि इससे राजस्थान में लगभग 80000 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। एक्सपो के माध्यम से कुसुम योजना में अधिकृत EPC व MSME व सोलर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को एक छत के नीचे लाने का काम किया जाएगा। इसमें मुख्य आकर्षण सोलर पैनल मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ सोलर प्रोजेक्ट मे काम आने वाले सभी कंपोनेंट जैसे ट्रांसफार्मर , केबल जैसे 14 कंपोनेंट के राजस्थान के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शामिल होंगी। एक्सपो में ट्रांसफॉर्मर कंपनियां, केबल मैन्युफैक्चरिंग, स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग, एल्युमिनियम फ्रेम कंपनी, पेनल मैन्युफैक्चरिंग, मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग आदि कंपोनेंट को शामिल किया गया है।
एक्सपो के पोस्टर विमोचन के दौरान RRCEL के टेक्निकल हेड और जनरल मैनेजर सुनीत माथुर, REIL के मैनेजर निकुंज पाठक , ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष किशोर कुमार टांक मौजूद रहे। इसके साथ राजस्थान सोलर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल , सी ई ओ नितिन अग्रवाल , कलर N डिजाइन के चेयरमैन अमित परनामी भी उपस्थित रहे।
.