जयपुर में हत्या कर महिला का शव फेंका: रोड किनारे चद्दर में लपटी मिली लाश, पहचान छिपाने के लिए चेहरा कुचला – Jaipur Headlines Today News

करधनी इलाके में हत्या कर महिला की लाश रोड किनारे चद्दर में लिपटकर फेंकी।
जयपुर में हत्या कर एक महिला का शव फेंकने का मामला सामने आया है। चद्दर में लिपटी महिला की लाश रोड किनारे पड़ी मिली। पहचान छिपाने के लिए शव का चेहरा भी कुचला गया है। करधनी थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को
.
SHO (करधनी) वीरेन्द्र सिंह ने बताया- रविवार सुबह करीब 6 बजे निवारू लिंक रोड पर मंगलम सिटी के पास रोड किनारे एक महिला की लाश पड़ी मिली। चद्दर में लिपटी हुई लाश मिलने का पता चलने पर लोगों में हंगामे के साथ दहशत फैल गई। लोगों की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने FSL की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की किसी ओर जगह हत्या की गई है।
मर्डर के बाद पहचान छिपाने के लिए महिला के चेहरे को कुचल कर बिगाड़ा गया है। चद्दर में लाश को बांधकर किसी फोर व्हीलर में लाकर लाश को यहां फेंका गया है। पुलिस ने मृतका की पहचान नहीं होने पर शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि मृतका की उम्र करीब 35 साल है। मृतका की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ हत्यारे की तलाश की जा रही है।