जयपुर में वॉट्सऐप कॉल पर दी धमकी, 6 लाख वसूले: CBI अफसर बनकर धमकाया, अरेस्ट वारंट का दिखाया डर – Jaipur Headlines Today News
मालवीय नगर इलाके में वॉट्सऐप कॉल कर CBI अफसर बनकर धमका कर 6 लाख रुपए ऐंठ लिए।
जयपुर में वॉट्सऐप कॉल पर धमकी देकर 6 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले ने CBI अफसर बनकर अरेस्ट वारंट निकलने का डर दिखाकर धमकाया। मालवीय नगर थाने में पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
.
हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने बताया- सेक्टर-1 मालवीय नगर निवासी प्रशांत (35) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 23 मई को दोपहर करीब 4 बजे उसके पास वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को CBI अफसर बोलना बताया। कहा- कि आपका अरेस्ट वारंट निकला है। आपके ऊपर चाइल्ड ट्रैकिंग, हुमन ट्रैकिंग और मनी लाड्रिंग का केस है। केस में समझौता चाहते हो तो बैंक अकाउंट में रुपए जमा करवाने होंगे।
डर के मारे पीड़ित ने कहे अनुसार दिए बैंक अकाउंट में 2.95 लाख रुपए जमा करवा दिए। जिसके बाद दोबारा वॉट्सऐप कॉल आया। कहा- इससे कुछ नहीं हो पाएगा और रुपए जमा करवाओ। पीड़ित ने दिए गए बैंक अकाउंट में 1.90 लाख रुपए जमा करवा दिए। अरेस्ट वारंट का डर दिखाकर तीसरी बार 1.20 लाख रुपए जमा करवाए। जिसके बाद अलग-अलग मोबइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर धमकाने लगे। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़ित ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस वॉट्सऐप कॉल आने वाले मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।