जयपुर में वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे किया जाएगा सेलिब्रेट: पर्यावरण संरक्षण की जगाएंगे अलख, 3 जून को होगी साइक्लोथॉन – Jaipur Headlines Today News
राजस्थान एनवायरनमेंट एंड एनर्जी कंजर्वेशन सेंटर (आरईईसीसी) की ओर से वर्ल्ड एनवायरमेंट डे के अवसर पर 3 से 5 जून को तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अलख जगाने और प्रदेश को हराभरा बनाने के उद्देश्य से राजस्थान एनवायरनमेंट एंड एनर्जी कंजर्वेशन सेंटर (आरईईसीसी) की ओर से वर्ल्ड एनवायरमेंट डे के अवसर पर 3 से 5 जून को तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आरईईसीसी के ड
.
3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे पर आरईईसीसी और इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएसएलएस) के सहयोग से वूमन साइक्लोथॉन होगा। सुबह 6:30 बजे होटल आमेर क्लार्क से 250 से अधिक महिलाएं साइकिल चलाते हुए जेएलएन मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगी। आईएसएलएस के अध्यक्ष हेमंत पारीक ने बताया कि प्रतिभागी ऑन द स्पोट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकेंगे। इसी के साथ जोबनेर में 500 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे।
वर्ल्ड एनवायरमेंट डे समिट पर विशेषज्ञ रखेंगे विचार
4 जून को आमेर क्लार्क में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे समिट के छठे संस्करण का आयोजन होगा। इसमें पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभवों को राजस्थान पर्यावरण गौरव समेत अन्य सम्मान से नवाजा जाएगा। समिट में विशेषज्ञ क्लामेट चेंज, बढ़ते तापमान, जल व एनर्जी कंजर्वेशन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ शहर के कलाकार फोटोग्राफी, लाइव पेंटिंग, क्ले आर्ट, स्कल्पचर्स, रिसाइकल प्रोडक्ट से आर्टवर्क मेकिंग, क्राफ्ट आदि एक्टिविटी में हिस्सा लेंगे। इसी के साथ निबंध लेखन, ब्लॉग राइटिंग कॉम्पिटिशन होंगे। विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी सौर प्रोजेक्ट, बायोगैस प्रोजेक्ट जैसे ईको फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करेंगे।
समिट में ट्री मैन पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, पद्मश्री जगदीश प्रसाद पारीक, पद्म श्री जादव पायेंग, रिटायर्ड आईएएस विपिन चंद्र शर्मा, आईएफएस आर.एन मीणा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के डॉ. पर्यावरण विज्ञान विभाग प्रमुख लक्ष्मीकांत शर्मा, रिटायर्ड आईपीएस ए.आर नियाज़ी, राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्राणी विज्ञान विभाग की प्रो. रीना माथुर, पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष आईएफएस डॉ. ओपी चौधरी समेत अन्य विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। 5 जून की सुबह रवीन्द्र मंच परिसर में 500 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। रवीन्द्र मंच की प्रबंधक सोविला माथुर ने आमजन से पौधारोपण कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की।