जयपुर में बरसात से गिरा तापमान: 16 मई बाद 30 डिग्री से नीचे आया रात का पारा; आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट – Jaipur Headlines Today News

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से राजधानी जयपुर में शनिवार देर शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर रविवार सुबह तक जारी रहा। बारिश, आंधी के कारण जयपुर में 16 मई बाद अब रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। जयपुर में बीती रात का न्
.

चौमूं में शनिवार देर शाम को 10 मिनट तक तेज बरसात हुई। मौसम सुहावना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम केन्द्र जयपुर ने फोरकास्ट जारी करते हुए जयपुर में आज भी दोपहर बाद आंधी-बारिश होने की भी संभावना जताई है। वहीं आज दिन के तापमान में कल के मुकाबले 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की भी संभावना है। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो शुक्रवार से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
शहर में कई जगह बारिश, ठंडी हवा ने दी राहत
जयपुर शहर में आज सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे। तड़के करीब 4-5 बजे शहर के कई हिस्सों में हल्की रिमझिम बारिश हुई। रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट, जवाहर नगर, आदर्श नगर, राजा पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर समेत चारदीवारी के कुछ एरिया में बारिश हुई। इसके बाद सुबह से शहर में हल्की ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली।

जयपुर में रेलवे स्टेशन एरिया में रविवार सुबह 4.30 बजे बरसात हुई। इस दौरान सड़क पर पानी भर गया।
जयपुर में कलेक्ट्रेट एरिया में 7MM बारिश
जयपुर शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास 7MM बरसात हुई। इसी तरह सांगानेर, प्रताप नगर के एरिया में 1MM बरसात हुई। वहीं ग्रामीण एरिया जोबनेर-चौमूं में 5-5, फुलेरा-सांभर, माधोराजपुरा में 3-3, जमवारामगढ़, कोटखावदा, नरैना में 2-2MM बरसात हुई।
अब आगे क्या?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जयपुर में आज दोपहर बाद एक बार फिर आसमान में बादल छाने और धूल भरी हवा चलने की संभावना है। वहीं शहर और ग्रामीण इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 3 जून को भी जयपुर में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है, जिससे तापमान सामान्य के आसपास रह सकता है।
4 जून से जयपुर में मौसम साफ होगा और तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज होगी। 5-6 जून तक जयपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।