जयपुर में फ्रेंडशिप कर युवती से रेप: होटल में पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक, विरोध पर किया शादी का वादा – Jaipur Headlines Today News

श्याम नगर इलाके में फ्रेंडशिप कर शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने का मामला सामने आया है।
जयपुर में फ्रेंडशिप कर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। होटल में मिलने बुलाकर आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया। शादी करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करता रहा। श्याम नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
.
पुलिस ने बताया कि बांरा निवासी 31 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह वैशाली नगर में रहकर एक कंपनी में जॉब करती है। अप्रैल-2022 में फोन कॉल के जरिए उसकी बातचीत नादिर हुसैन उर्फ अरहान खान से हुई थी। मना करने के बाद भी आरोपी नादिर उसे बार-बार कॉल करने लगा। बातचीत कर आरोपी नादिर ने उससे फ्रेंडशिप कर ली।
करीब तीन महीने बाद मिलने के बहाने श्याम नगर इलाके में स्थित होटल में बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। होश आने पर विरोध करने पर आरोपी नादिर ने शादी करने का वादा किया। अपने घरवालों से मिलवाकर उसको विश्वास तक दिलाया। शादी करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करता रहा। पीड़िता के शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने श्याम नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।