जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी के हत्यारे बाप-बेटे अरेस्ट: हत्या के बाद मंदिर दर्शन करने गए मथुरा, परिवार के साथ हिमाचल में काटी फरारी – Jaipur Headlines Today News
जयपुर की गलतागेट थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या में मामले में हत्यारे बाप-बेटों को अरेस्ट किया है। कार पार्किंग को लेकर चार दिन पहले हुए झगड़े में आरोपी बाप-बेटों से पड़ोसी प्रॉपर्टी कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। गलतागेट थाना पुलिस ग
.
DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी शांति कॉलोनी बासबदनपुरा गलतागेट निवासी प्रभुनारायण ठाकुरिया (65), उनके बेटे मनीष ठाकुरिया (40) और रवि ठाकुरिया (32) को अरेस्ट किया गया है। प्रॉपर्टी कारोबारी गोपाल खण्डेलवाल की हत्या के तीनों आरोपियों को हिमाचल से पकड़ा है। पुलिस टीम आरोपी बाप-बेटों को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है।
फरारी काटने पहुंचे हिमाचल
पूछताछ में सामने आया है कि हत्या के बाद तीनों आरोपी महारानी फार्म, कानोता से दौसा होते हुए उत्तर प्रदेश जा पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बाप-बेटों ने मंदिर में दर्शन किए। जिसके बाद गुडगांव आकर अपने परिवार की महिलाएं और बच्चों को मिलने बुलाया। पूरे परिवार के साथ फरारी काटने तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित होटल में चले गए। मुखबिर की सूचना पर मनाली के होटल में पुलिस के पहुंचने से पहले ही चेक आउट कर वहां से चले गए। पुलिस टीम ने लोकल पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को हिमाचल की सुंदर नगर जिला मंडी से धर-दबोचा।
पार्किंग को लेकर झगड़े में हत्या
हत्या के मामले में अरेस्ट बाप-बेटों के पड़ोस में ही प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले गोपाल खण्डेलवाल (60) रहते थे। पिछले काफी समय से गोपाल की कार पार्किंग को लेकर आरोपियों से कहासुनी झगड़ा हो रहा था। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे गोपाल खंडेलवाल ने आरोपियों के कार पार्क करने के लिए कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर तीनों आरोपियों ने गोपाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी।