जयपुर में डेयरी कलेक्शन एजेंट से 8 लाख की लूट: धक्का मार बाइक से गिराया नीचे, मारपीट कर छीन ले गए बैग – Jaipur Headlines Today News
जयपुर में सोमवार दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने डेयरी कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात की। धक्का मारकर बदमाशों ने डेयरी कलेक्शन एजेंट को रोड पर गिरा दिया। मारपीट कर बदमाश 8 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने सूचना पर नाक
.
थानाधिकारी (खोह नागोरियान) प्रो. आईपीएस ने बताया- लूट की वारदात उत्तर प्रदेश निवासी परमानंद (40) के साथ हुई। वह सरस डेयरी के कैश कलेक्शन एजेंट का काम करता है। दोपहर करीब 12:30 बजे वह दुध डेयरियों से रुपयों का कलेक्शन करते हुए गौनेर तिराहा से जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर तीन बदमाश पीछे से आए। बदमाशों ने धक्का मारकर उसको बाइक सहित रोड पर गिरा दिया।
नीचे गिरते ही बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। उसके कंधे पर लटका करीब 8 लाख रुपए कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर खोह नागोरियान थाना पुलिस ने शहरभर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित कलेक्शन एजेंट परमानंद से लूट के बारे में जानकारी जुटाई। लूट के दौरान हमले में कैश कलेक्शन एजेंट के मामूली चोट आई है। पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही है।