जयपुर में गला दबाकर महिला की हत्या: कमरे के अंदर पड़ी मिली लाश, आंख-मुंह से निकल रहा था खून – Jaipur Headlines Today News
जयसिंहपुरा खोर में परिचित ने गला दबाकर कर महिला लाली देवी की हत्या कर दी।
जयपुर में गला दबाकर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। कमरे के अंदर फर्श पर महिला की लाश पड़ी मिली। उसके आंख-मुंह से खून भी निकल रहा था। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करव
.
SHO (जयसिंहपुरा खोर) राजेश कुमार ने बताया- मालपुरा टोंक निवासी लाली देवी (40) की हत्या की गई है। पिछले करीब 3 महीने से वह परिवार से अलग रह रही थी। कुछ दिन पहले ही जोगियों की ढाणी जयसिंहपुरा खोर में किराए का कमरा लिया था। पिछले 10 दिन से वह अपने परिचित वीरेन्द्र कुशवाह निवासी मध्य प्रदेश के साथ किराए के कमरे में रह रही थी। 31 मई को दोपहर करीब 1 बजे तक दोनों कमरे में ही थे।
शाम करीब 6 बजे कमरे के गेट खुले हुए थे। कमरे के अंदर लाली देवी की लाश पड़ी हुई थी। लाली देवी की आंखों व मुंह से खून निकल रहा था। मर्डर की सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम बुलाकर मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। साथ रहने वाले परिचित वीरेन्द्र कुशवाह ही उसकी हत्या कर भागा है।