जयपुर में किराएदार ने किया नाबालिग छात्रा से रेप: स्कूल जाते समय किया किडनैप, परिचित के घर पर बनाया बंधक – Jaipur Headlines Today News
करधनी इलाके में किराएदार युवक ने नाबालिग स्कूल छात्रा से रेप किया।
जयपुर में किराएदार युवक के नाबालिग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय आरोपी किराएदार उसका किडनैप कर ले गया। परिचित के घर चार दिन तक बंधक बनाकर देहशोषण किया। करधनी थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की
.
पुलिस ने बताया- करधनी निवासी 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके किराए पर रहने वाले युवक ने उसके के साथ रेप किया। करीब ढाई साल पहले नाबालिग होने के दौरान वह 8वीं क्लास में पढ़ती थी। आरोप है कि घर पर अकेला पाकर आरोपी किराएदार ने उसके साथ रेप किया। मोबाइल में अश्लील वीडियो भी बना लिए। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। पीड़िता ने जैसे-तैसे पीछा छुड़ा कर बातचीत करना बंद कर दी।
आरोप है कि 3 अप्रैल को सुबह स्कूल जाते समय आरोपी किराएदार ने उसको रास्ते में पकड़ लिया। पिस्तौल के दम साथ चलने का दबाव बनाया। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाकर उसका किडनैप कर महाराष्ट्र ले गया। परिचित के घर बंधक बनाकर चार दिन तक देहशोषण किया। परिजनों की शिकायत पर ढूंढते हुए पहुंची पुलिस ने उसे आरोपी के चुंगल से छुड़वाया। करधनी थाने में पीड़िता ने कोर्ट के आदेश के जरिए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।