जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली ऑपरेटर ड्राइवर यूनियन का सम्मेलन संपन्न: हक के लिए आंदोलन तेज करने पर हुई चर्चा – Hanumangarh Headlines Today News
जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली ऑपरेटर ड्राइवर यूनियन सीटू डबलीराठान का 14वां सम्मेलन शनिवार को सम्पन्न हुआ।
जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली ऑपरेटर ड्राइवर यूनियन सीटू डबलीराठान का 14वां सम्मेलन शनिवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मजदूर नेता रामेश्वर वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से एमवी एक्ट में तब्दीली कर हिट एंड रन कानून लाया गया है। इसका विरोध प
.
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियों से ट्रांसपोर्ट सेक्टर खत्म होने के कगार पर है। मोदी सरकार बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों को इसका लाभ देना चाहती है। इन काले कानूनों से छोटे-छोटे ट्रांसपोर्टेशन खत्म हो जाएंगे और सारे देश के सड़क परिवहन क्षेत्र पर बड़ी कंपनियों का एकाधिकार हो जाएगा। बड़ी कंपनियां अपनी मनमानी करेंगी। पूरे देश के करोड़ों ड्राइवरों और सहायकों का भयंकर शोषण होगा और वे बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए आने वाले समय में हनुमानगढ़ जिले में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को मजबूत कर आंदोलन को और तीखा करने पर जोर देना होगा। सम्मेलन को सीटू जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह, जिला महासचिव शेरसिंह शाक्य, जिला कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, अनाज मंडी यूनियन जिलाध्यक्ष मुकद्दर अली, बिन्द्रसिंह, शक्कूर खान, मक्खन सिंह, बलवीर ने भी संबोधित किया। उसके बाद पांच सदस्यीय कार्यकारणी का चुनाव किया गया। इसमें अध्यक्ष गुरदेव सिंह, सचिव कालासिंह, कोषाध्यक्ष भोलासिंह, उपाध्यक्ष बिकर सिंह, सदस्य महेंद्र सिंह, आमंत्रित सदस्य प्रेम कुमार चुने गए।