छात्रा से गैंगरेप मामले में बीजेपी ने किया प्रदर्शन: एसपी को दिया ज्ञापन, जिला अध्यक्ष ने कहा- यह घटना 1992 के कांड जैसी लग रही – Ajmer Headlines Today News
अजमेर में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप के मामले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से एसपी कार्यालय पर विरोध किया गया। बीजेपी ने विरोध जताते हुए एसपी देवेंद्र बिश्नोई को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी भूमिका
.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि विगत दिनों अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में नाबालिग पीड़िता से गैंगरेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दोनों युवक सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती पीड़िता के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेल कर पैसे हड़प रहे थे।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रकरण अजमेर में हुए सन 1992 के ब्लैकमेल कांड के पुनरावृत्ति प्रतीत होता है। इस प्रकरण की गहनता से जांच करने पर कई अन्य व्यक्तियों की सहभागिता इस प्रकरण में सामने आएगी। पूर्व में हुए ब्लैकमेल कांड की तरह अजमेर को कलंक नहीं झेलना पड़े। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने एसपी देवेंद्र बिश्नोई को ज्ञापन दिया है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन के जरिए एसपी विश्नोई से इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की जांच कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इसके साथ ही ऐसे अपराधों पर अधिकतम छात्रों को अवैध कैफ़े व रेस्टोरेंट में ले जाया जाता है, यह सभी अवैध रूप से चल रहे हैं। इन पर भी संबंधित विभाग के साथ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
शिवसेना ने भी दिया ज्ञापन।
शिवसेना ने भी जताया विरोध
पीड़िता से गैंगरेप मामले में सोमवार को शिवसेना अजमेर की ओर से भी विरोध जताते हुए अजमेर एसपी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देकर शिवसेना के पदाधिकारी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी भूमिका क्या है इसे लेकर जांच करने की मांग की है। इसके साथ आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग की गई है।